प्रतिनिधि, साहेबगंज सरैया पंचायत के सरैया चौक के पास शनिवार की रात बदमाशों ने हथियार के बल पर पकड़ी बसारत निवासी नीरज कुमार (27) को घेर लिया. इस दौरान लूटपाट का विराेध करने पर पिस्तौल के बट से अपराधी उसकी पिटाई करने लगे, तभी मौका पाकर पीड़ित अपनी बाइक छोड़कर भाग निकला. पीड़ित नीरज कुमार ने बताया कि वह ग्रामीण चिकित्सक है. किसी मरीज को सीएचसी में भर्ती कराकर बाइक से अपने घर लौट रहा था. इस दौरान सरैया चौक के पास बाइक लेकर पहले से खड़े तीन युवकों ने पिस्तौल का भय दिखाकर उन्हें घेर लिया व लूटने की नीयत से पिटाई करने लगे. इस दौरान जान बचाने के लिए वहीं पर बाइक छोड़कर भाग निकला. इसके बाद तीनों बदमाश उनकी बाइक लेकर भाग गये. उन्होंने सीएचसी में अपना इलाज कराया. मामले में उन्होंने अज्ञात अपराधियों पर प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

