वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर आरक्षित टिकट नहीं मिलने के कारण 12565 (बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस) के जनरल बोगी से दिल्ली जा रहे इंजीनियर शुभम कुमार झा का खोया लैपटॉप और ट्रॉली बैग रेलवे सुरक्षा बल ने बरामद कर लिया है. मधुबनी के शुभम कुमार झा ने बताया कि वह दरभंगा से दिल्ली जाते समय समस्तीपुर जंक्शन पर पानी लेने उतरे थे, लेकिन भारी भीड़ के कारण वापस ट्रेन में नहीं चढ़ पाये. उनका करीब एक लाख रुपये कीमत का लैपटॉप और ट्रॉली बैग ट्रेन में ही छूट गया था. उन्होंने तत्काल रेलवे हेल्पलाइन 139 पर शिकायत दर्ज कराई. आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार के निर्देश पर दारोगा गोकुलेश पाठक और सिपाही अभिषेक कुमार की टीम ने त्वरित कार्रवाई शुरू की. बुधवार को टीम ने तलाशी के दौरान लैपटॉप को एस-थ्री बोगी के बर्थ संख्या 30 से और ट्रॉली बैग को दूसरी बोगी से बरामद किया. गुरुवार को आरपीएफ पोस्ट मुजफ्फरपुर में उचित सत्यापन के बाद शुभम कुमार झा के परिजन पवन कुमार झा को यह कीमती सामान सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

