वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर रेलवे सुरक्षा बल मुजफ्फरपुर पोस्ट ने ऑपरेशन “अमानत ” के तहत एक यात्री का छूटा हुआ कीमती सामान लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया है. मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष सोनपुर से 11 अप्रैल को सूचना मिली कि ट्रेन संख्या 15048 के विकलांग कोच में एक पिट्ठू बैग छूट गया है, जिसमें सैमसंग का टैब और एटीएम कार्ड है. सूचना मिलते ही मुजफ्फरपुर जंक्शन पर तैनात प्रधान आरक्षी अभिषेक कुमार सक्रिय हुए. ट्रेन के प्लेटफार्म संख्या-1 पर शाम 4 बजकर 50 मिनट पर पहुंचने पर उन्होंने कोच को अटेंड किया और बैग बरामद कर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट मुजफ्फरपुर ले आये. इसकी सूचना तत्काल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष सोनपुर को दी गयी. इसके बाद, अभिनव चौधरी और जननी चौधरी, निवासी महाराजगंज, आरपीएफ पोस्ट पर पहुंचे. पहचान सुनिश्चित करने के बाद प्रधान आरक्षी अभिषेक कुमार ने उन्हें उनका छूटा हुआ लगभग 30 हजार रुपये कीमत का सामान रात 8 बजकर 30 मिनट पर सकुशल सुपुर्द कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है