10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुश्ती की विलुप्त हो रही कला को पुनर्जीवित करना सराहनीय कदम

कुश्ती की विलुप्त हो रही कला को पुनर्जीवित करना सराहनीय कदम

प्रतिनिधि, बोचहां प्रखंड के गरहां-हथौड़ी सड़क के रूदहां सनाठी डीपीएस ग्रीन मैदान में आयोजित श्री अर्जुन बाबू पशु मेला एवं हाट बाजार में नौ दिवसीय श्रीराम कथा का विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने दीप जलाकर शुभारंभ किया. इसके बाद वृंदावन से आये कथावाचक आचार्य गोपेश भारद्वाज जी महाराज द्वारा कथा शुरू की गयी़ वहीं दंगल भाग लेने वाली महिला व पुरुष टीम और प्रतिभागियों को मेडल, कप व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अर्जुन बाबू बोचहां के साहसी और निष्ठावान दिग्गज लोगों में एक थे. यह आयोजन गांव-समाज के साथ प्रदेश व देश को बहुत बड़ा संदेश दे रहा है. उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह बढाया. गांव के युवाओं को भी कुश्ती के फायदे बताये. अब बच्चे भी कुश्ती क्रिकेट की तरह खेलने के लिए आगे आ रहे हैं. कहा कि हमारी कुश्ती दंगल की कला विलुप्त हो रही थी, उसे औराई के विधायक सह पूर्व मंत्री रामसूरत राय ने पटल पर लाने का प्रयास किया है. मौके पर पूर्व प्रमुख सुभद्रा देवी, भरत राय, हंसलाल राय, राम बाबू राय, मिथलेश कुमार, शिवाजी राय, सकलदीप ठाकुर, अकुर वर्मा, संतोष कुमार, छोटू कुमार, रोहित सुमन आदि कार्यकर्ताओं ने विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव काे फूल माला, बुके व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया़ वहीं हजारों की तादाद में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel