उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर उत्तर बिहार उद्योग एवं वाणिज्य परिषद के अध्यक्ष श्याम सुंदर भीमसेरिया ने डीएम को ज्ञापन देकर धनतेरस के दिन भीड़ को देखते हुए रामदयालु चौक, बैरिया, लक्ष्मी चौक, जीरोमाइल, नारायणपुर अनंत, जेल चौक व खादी भंडार चौक की ओर से प्रवेश करने वाले सभी मालवाहक गाड़ियों का रात्रि एक बजे तक शहरी क्षेत्र में प्रतिबंध करने की मांग की है. साथ ही सरैयागंज टावर से बाबा गरीबनाथ मंदिर होते हुए सर्राफा बाजार तक जाने वाली सड़क को वन-वे की ट्रैफिक व्यवस्था की जाये. इस दिन जीडी मदर स्कूल की गली व कृष्ण सिनेमा के सामने से भी वाहनों का प्रवेश नहीं हो. शहर के मुख्य प्रवेश मार्ग में जिला स्कूल, आरडीएस कॉलेज, बीबी कॉलेजियेट, महिला शिल्प कला भवन, डीएन स्कूल सहित अन्य जगहों पर अस्थायी पार्किंग की व्यवस्था की जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

