मीनापुर : विधानसभा चुनाव-2025 के मद्देनजर प्रखंड मुख्यालय सभागार में अपर समाहर्ता विभागीय जांच संजय कुमार की मौजूदगी में सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई. इसमें आगामी विस चुनाव के सफल संचालन को लेकर विमर्श किया गया. बैठक में बूथों पर मूलभूत सुविधाओं की भी जानकारी ली गयी. इसको लेकर कई निर्देश भी दिये गये. भेद्य टोला व मोहल्ले की पहचान करने का भी निर्देश दिया गया. बूथों तक जाने के लिए पहुंच पथ की जानकारी ली गयी. एडीएम ने कहा कि पहुंच पथ दुरुस्त नहीं है, तो इसकी जानकारी विभाग को देना जरूरी है. निवार्चन से संबंधित अन्य निर्देश भी दिये गये. मौके पर बीडीओ संजय कुमार सिन्हा, निर्वाचन सहायक नौशाद अली मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

