वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर अमृत भारत ट्रेन को लेकर फिर से गहमा-गहमी शुरू हो गयी है. 22अगस्त को गया जी से दिल्ली के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संभावित उद्घाटन पीएम के हाथों हो सकता है. इसी दिन पीएम का गया में एक कार्यक्रम भी निर्धारित है. सूत्रों के अनुसार, गया से दिल्ली के बीच इस नयी ट्रेन के संचालन को लेकर गहमागहमी तेज हो गयी है. वहीं, बिहार के एक और महत्वपूर्ण रूट मुजफ्फरपुर से हावड़ा के बीच भी अमृत भारत एक्सप्रेस के परिचालन की चर्चा जोर पकड़ रही है. इस संदर्भ में, पहले भी मुजफ्फरपुर से हावड़ा के लिए ट्रेन चलाने की तैयारी की गयी थी. मुजफ्फरपुर में ट्रेन के रखरखाव के लिए वाशिंग पिट के अपग्रेडेशन का काम भी पूरा हो चुका है. हालांकि, अभी तक रेलवे ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन गया और मुजफ्फरपुर दोनों ही क्षेत्रों में नयी ट्रेन के संचालन को लेकर उम्मीदें बढ़ गयी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

