मुजफ्फरपुर. मीनापुर में शराब के नशे में पड़ोसी ने सगे भाई को चाकू मार दिया. जिसमें इलाज के क्रम में एक की मौत हो गयी, जबकि दूसरे का इलाज एसकेएमसीएच में चल रहा है. गुरुवार को मृतक की पत्नी अनिता देवी ने एसकेएमसीएच ओपी में अपना बयान दर्ज कराया है. इसमें उसने बताया कि 27 मई की शाम 7 बजे उसका पति दरवाजे पर लेटा हुआ था. उसी दौरान शराब की नशे में आये आरोपित ललन मांझी उनसे बात करने लगा. बातचीत करने के दौरान आरोपित ने पेट में चाकू मार दिया. आरोपित भागने के दौरान कुछ ही दूरी पर मोबाइल चला रहे उसके देवर संजीत कुमार को भी पेट में चाकू मार दिया. चीखने और चिल्लाने की आवाज पर स्थानीय लोगों के साथ एसकेएमसीएच में भर्ती कराया. इलाज के दौरान उसकी पति की मौत हो गई. एसकेएमसीएच थानेदार डॉ. ललन पासवान ने बताया कि मृतक के पत्नी के पर बयान की संबंधित कॉपी थाने भेज दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है