:: 10 बजे विश्वविद्यालय परिसर में पहुंचेंगे बिहार के राज्यपाल और जम्मू एवं कश्मीर के उप राज्यपाल
:: तैयारियां जोरों पर, बारिश सौंदर्यीकरण और निर्माण कार्यों में बार-बार डाल रहा है खलल
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में 25 अगस्त को होने वाले दीक्षांत समारोह को लेकर राजभवन ने शेड्यूल जारी कर दिया है. राज्यपाल के परिसहाय किरण कुमार गोरख यादव ने कुलपति को कार्यक्रम का मिनट्स उपलब्ध कराया है. कहा है कि इसमें किसी प्रकार का संशोधन नहीं किया जाएगा. सुबह 10 बजे बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां और जम्मू एवं कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा विश्वविद्यालय परिसर में पहुंचेंगे. पूरा कार्यक्रम दो घंटे का होगा. पूर्व निर्धारित शेड्यूल में परिवर्तन किया गया है. पहले यह कार्यक्रम सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक होना था. अब कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शुरू होकर 12 बजे तक चलेगा. 10.15 बजे अतिथियों का शोभा यात्रा स्थल पर आगमन होगा. इसके बाद शाेभा यात्रा शुरू होकर 10.20 बजे दीक्षांत कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेगी. इसके बाद राष्ट्रगान होगा. दीप प्रज्वलन के बाद कुलसचिव कुलाधिपति से कार्यक्रम शुरू करने की अनुूमति लेंगे. इसके बाद कुलगीत हाेगा. कुलपति अतिथियों को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित करेंगे. वहीं स्वागत भाषण व विश्वविद्यालय का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे.मनोज सिन्हा 13 तो राज्यपाल देंगे 15 मिनट का संबोधन :
मुख्य अतिथि जम्मू एवं कश्मीर के उप राज्यपाल 13 मिनट में दीक्षांत अभिभाषण देंगे. वहीं बिहार के राज्यपाल अध्यक्षीय संबोधन देंगे. उनके संबोधन का समय 15 मिनट का होगा. 11.10 बजे से उपाधि पत्र अधिग्रहण शुरू होगा. पांच-पांच के समूह में 52 छात्रों को स्वर्ण पदक दिया जाएगा. इसके बाद स्वर्ण पदक धारकों के साथ समूह फोटोग्राफी होगी. राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन होगा. 12 बजे राज्यपाल और मुख्य अतिथि कार्यक्रम स्थल से प्रस्थान कर जाएंगे.मुख्य मंच पर रहेंगे कुल 6 लोग :
दीक्षांत समारोह को लेकर मुख्य मंच का भी पूरा सेटअप तैयार किया गया है. मंच पर कुज छह लोग रहेंगे. इसमें राज्यपाल सबसे बीच में बैठेंगे. उनके ठीक दायीं ओर मुख्य अतिथि मनोज सिन्हा और उनके बगल में राज्यपाल के प्रधान सचिव राबर्ट एल.चोंग्थू बैठेंगे. वहीं राज्यपाल के बायीं ओर कुलपति और उसके बगल में कुलसचिव बैठेंगे. राज्यपाल के ठीक पीछे उनके परिसहाय बैठेंगे और उनके बगल में साइड टेबल रहेगा. मंच के इस सेटअप में किसी प्रकार का बदलाव नहीं करना है.
पेवर ब्लॉक बिछाने में हो रही परेशानी :
दीक्षांत समारोह को लेकर परिसर में सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है. एलएस कॉलेज की ओर से विश्वविद्यालय की ओर जाने वाले गेट को भी बंद किया गया है, लेकिन बारिश के कारण सौंदर्यीकरण कार्य में बाधा आ रही है. पेवर ब्लॉक बिछाने में भी परेशानी हो रही है. ऑडिटोरियम के मरम्मत और पेंटिंग आदि का कार्य अंतिम चरण में है. इसके बाद वॉल पेंटिंग आदि की जाएगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

