31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Railways: ओवर चार्ज का वीडियो बनाना यात्री को पड़ा महंगा, पेंट्रीकार स्टाफ ने बंधक बना मेमोरी कार्ड तोड़ा

Railways: इस मामले में मामले में डीआरएम अहमदाबाद, आरपीएफ भुसवल डिविजन की ओर से संज्ञान लिया गया. वहीं सोनपुर मंडल की ओर से भी मामले में जांच शुरू कर दी गयी है.

Railways: मुजफ्फरपुर. ओवर चार्ज की शिकायत पर अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस में पैंट्रीकार के सभी स्टाफ मिल कर यात्री का बंधक बना लिया. यही नहीं यात्री का दानापुर तक का टिकट था, लेकिन यात्री को दानापुर नहीं उतरने दिया, वहीं यात्री को पेंट्रीकार के स्टाफ बरौनी तक ले कर चले गए. इस तरह की घटना की जानकारी देते हुए निखिल कुमार नाम के यात्री ने जीआरपी थाना, आरा के साथ एक्स सोशल हैंडल पर सोनपुर मंडल डीआरएम, रेलमंत्री व मंत्रालय के अधिकारियों को टैग कर शिकायत की है. मामले में डीआरएम अहमदाबाद, आरपीएफ भुसवल डिविजन की ओर से संज्ञान लिया गया. वहीं सोनपुर मंडल की ओर से भी मामले में जांच शुरू कर दी गयी है.

वीडियो बनाने पर मेमोरी कार्ड तोड़ा

दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि यात्री मधेपुरा के रहने वाले हैं. 4 मार्च को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से सुबह के 10 बजे गाड़ी- 19483 अहमदाबाद-बरौनी से दानापुर के लिए चले. सफर के दौरान लोकल पानी के बोतल व चाय को लेकर अतिरिक्त राशि लिया गया. जब वीडियो बना कर यात्री ने एक्स हैंडल पर अधिकारियों से शिकायत की तो, पेंट्रीकार मैनेजर के साथ स्टाफ पहुंच कर वीडियो डिलीट करने के साथ शिकायत बंद करने का दबाव बनाने लगे. यात्री ने आरोप लगाया कि मैनेजर ने मोबाइल छीन कर मेमाेरी कार्ड को तोड़ दिया. वहीं जबरन खींच कर पेंट्री कार में लेकर चले गए. वहीं पर यात्री के साथ हाथापाइ की गयी.

बरौनी में जीआरपी-आरपीएफ से नहीं मिला सहयोग

यात्री निखिल कुमार ने पेंट्रीकार मैनेजर मनीष सिंह पर आरोप लगाया कि कि सफर के दौरान विवाद आरा जंक्शन से शुरू हुई. दानापुर तक टिकट था, लेकिन वहां उन्हें नहीं उतरने दिया गया. वहीं खींच कर सभी बरौनी ले आए. लेकिन बरौनी जंक्शन पर जीआरपी में आवेदन दिया, लेकिन कोई सहयोग नहीं मिला. वहीं बताया कि आरपीएफ बरौनी से भी कोई सहयोग नहीं मिला. मानसिक रूप से परेशान यात्री ने उचित कार्रवाई की मांग की है.

Also Read: नीतीश की इस योजना से बिहार में बना स्वरोजगार का माहौल, 44 हजार से ज्यादा युवा बने उद्यमी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें