:: लीची व्यापारियों के साथ रेलवे की हुई बैठक, समस्याओं पर चर्चा वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सोनपुर मंडल में पार्सल मार्केटिंग को बढ़ावा देने और व्यापारियों के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए शनिवार को बैठक हुई. अध्यक्षता वरीय वाणिज्य प्रबंधक रौशन कुमार ने की. बैठक में सोनपुर मंडल के प्रमुख रेल खंडों के मंडल वाणिज्य निरीक्षक और व्यापारी उपस्थित थे. बैठक के दौरान मंडल के प्रमुख व्यापारिक क्षेत्रों जैसे हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बरौनी, खगड़िया आदि के व्यापारियों से संपर्क कर आय बढ़ाने पर चर्चा हुई. वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक रौशन कुमार ने बताया कि रेलवे द्वारा हाई वैल्यू टाइम सेंसिटिव पार्सल लाने और भेजने के लिए एक नयी व्यवस्था शुरू की जा रही है, जो ईएमयू वंदे भारत प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी. इसके साथ ही, लीची जैसी जल्दी खराब होने वाली फसलों के सुगम परिवहन के लिए व्यापारियों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करते हुए सोनपुर मंडल द्वारा मुख्यालय हाजीपुर से कुल 6 वी.पी. (वीपी) के लिए अनुमोदन प्राप्त किया गया है. इनका संचालन इस प्रकार किया जा रहा है: पवन एक्सप्रेस से लीची की ढुलाई शुरू हो गयी है. 05557 रक्सौल – एलटीटी विशेष से 20 मई से 17 जून चलेगा. 05585 सहरसा – एलटीटी विशेष 20 मई से 17 जून तक चलेगा. इस व्यवस्था के तहत, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बरौनी, सोनपुर, खगड़िया जैसे प्रमुख लोडिंग स्टेशनों से सामान को कम समय में भेजा जा सकेगा, साथ ही त्वरित लोडिंग और गंतव्य स्थल पर तेजी से अनलोडिंग की जा सकेगी. बैठक में व्यापारियों की समस्याओं और सुझावों पर भी चर्चा की गई, और उनके द्वारा दिए गए विवरणों पर आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है