वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर जंक्शन के विश्वस्तरीय पुनर्निर्माण परियोजना के तहत एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल हुई है. बुधवार को एलिवेटेड रोड का पहला गार्डर सफलतापूर्वक चढ़ा दिया गया. रांची से आए दो विशेष क्रेनों की मदद से इस काम को अंजाम दिया गया, जिसमें करीब तीन से चार घंटे का समय लगा. गार्डर चढ़ाने के दौरान निर्माण एजेंसी द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गये थे. इस कार्य को देखने के लिए रेलवे, आरएलडीए और निर्माण एजेंसी के इंजीनियरों की टीम मौजूद रही. गुरुवार को एक और गार्डर की लॉन्चिंग की जायेगी, जिससे एलिवेटेड रोड के निर्माण में और तेजी आयेगी. यह एलिवेटेड रोड जंक्शन के पुनर्विकास का एक अहम हिस्सा है, जो यात्रियों की सुविधाओं को बेहतर बनायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

