::: सराय स्टेशन का डीआरएम ने किया औचक निरीक्षण, हड़कंप
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
सोनपुर रेलमंडल के डीआरएम अमित सरन ने शुक्रवार को सराय स्टेशन का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्टेशन पर यात्री सुविधाओं, स्वच्छता और चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया. उनके साथ सीनियर डीसीएम रौशन कुमार और सीनियर परिचालन प्रबंधक मनीष सौरभ सहित मंडल के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे. निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने स्टेशन परिसर की स्वच्छता व्यवस्था की समीक्षा की और यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए उठाये गये कदमों की सराहना की. उन्होंने कहा कि 100 फीसदी विद्युतीकरण के बाद अब रेलवे का लक्ष्य हर स्टेशन को ””””हरित और ऊर्जा-कुशल”””” बनाना है. इस दौरे का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि यात्रियों को किसी तरह की असुविधा न हो और सभी विकास कार्य समय पर पूरे हों. डीआरएम ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे स्टेशन पर साफ-सफाई और सुविधाओं का विशेष ध्यान रखें, ताकि यात्रियों को बेहतर अनुभव मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

