मुजफ्फरपुर.
मुजफ्फरपुर-हाजीपुर के बीच अब गोरौल स्टेशन पर भी ग्वालियर-बरौनी-ग्वालियर (11123/24) का ठहराव होगा. हाजीपुर सांसद सह भारत सरकार के खाद्य प्रसंस्करण उद्याेग मंत्री चिराग पासवान के पत्र के बाद रेल मंत्रालय ने इसका आदेश पूर्व मध्य रेल को दिया है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पत्र लिखकर सांसद सह मंत्री को जानकारी दी है. इस ट्रेन के यहां रूकने से अब आसपास के यात्रियों को मुजफ्फरपुर स्टेशन या फिर हाजीपुर स्टेशन की बजाय गोरौल से ही यात्रा कर सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

