21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंजाब नैशनल बैंक की ओर से एमएसएमइ आउटरीच का आयोजन

Punjab National Bank organizes MSME outreach

मुजफ्फरपुर. पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) द्वारा सोमवार को एमएसएमइ आउटरीच का आयोजन किया गया. इस कड़ी में मंडल कार्यालय मुजफ्फरपुर द्वारा पीएनबी के डीजी हट, लेनिन चौक में एमएसएमइ आउटरीच का उद्घाटन प्रधान कार्यालय से आये डीजीएम मुकुल कुमार वर्मा ने किया. वहीं उन्होंने बैंक के गौरवशाली इतिहास के बारे में बताया और जनसेवा और सामाजिक दायित्व में अहम किरदार निभाने के लिए इसकी सराहना भी की. उन्होंने कहा कि जिलेवासियों और आस-पास के क्षेत्रों के लोगों के लिए देश के किसी भी हिस्से में बैंक की वित्तीय सहायता से सुगमता के साथ व्यवसाय इत्यादि से संंबंधित ऋण लेने का यह एक सुनहरा अवसर है. उद्घाटन सत्र के बाद इच्छुक व्यापारियों ने बैंक द्वारा प्रदान की जाने वाली एमएसएमई योजनाओं के बारे में जानकारी ली और बैंक द्वारा ऑफर किए जा रहे मुद्रा, इजीएसटी ऋण इत्यादी की विशेषताओं को समझते हुए अपने ऋण की सैद्धांतिक स्वीकृति भी प्राप्त की. बड़ी संख्या में नये ग्राहकों ने पंजाब नैशनल बैंक के इस आयोजन की सराहना की. उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे आयोजन से ग्राहकों को एक ही स्थान पर विभिन्न व्यावसायिक ऋण की सूचना व उनकी विशेषताओं से अवगत होने का अवसर मिलता है, जिससे वह उपयुक्त विकल्प चुनते हैं. वहीं मंडल के उपमंडल प्रमुख ज़की अहमद, मिथलेश कुमार, केके मिश्रा और वरिष्ठ अधिकारी भी एक्सपर्ट के रूप में मौजूद रहे, जो ग्राहकों की सुविधानुरूप ऋण उत्पादों से अवगत करा रहे थे. डिजिटल माध्यम से भी त्वरित ऋण स्वीकृति की सुविधा उपलब्ध है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel