मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर
मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी और सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि चुनाव संबंधी कार्यों में किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी. जिलाधिकारी ने कहा कि प्राप्त आवेदनों का नियमानुसार निष्पादन किया जा रहा है, और 30 सितंबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा. उन्होंने सभी अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों और कागजातों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया है. डीएम ने बताया कि चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने सभी अधिकारियों को पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ अपने कार्य का निर्वहन करने का निर्देश दिया. उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव से संबंधित सभी कार्यों की नियमित निगरानी की जाए और निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित किया जाए.आवेदनों के निष्पादन में तेजी लाने पर जोर
जिलाधिकारी ने 24 जून से 7 सितंबर तक की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की. इस अवधि में कुल 1,39,092 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 39,968 का निष्पादन किया जा चुका है.प्राप्त आवेदनों का विवरण:
फॉर्म 6 (नए मतदाता के लिए) – 87,242फॉर्म 7 (नाम विलोपन) – 13,279
फॉर्म 8 (शुद्धि/संशोधन) – 38,556डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

