कांटी. प्रखंड के सभागार में मंगलवार को बीस सूत्री की बैठक अध्यक्ष महेश प्रसाद साह की अध्यक्षता में हुई. सूचना के बाद भी बैठक में नहीं आने वाले अधिकारी की शिकायत संबंधित विभाग़ से करने की चर्चा हुई.बैठक में महिला संवाद, भीमराव अंबेडकर समग्र सेवा अभियान और आपकी शहर आपकी बात पर फोकस किया गया. महेश प्रसाद साह ने आपकी शहर आपकी बात के प्रचार प्रसार के लिए किए गए कार्य की जानकारी नगर परिषद के ईओ से पूछा गया. बीईओ रामजतन प्रसाद यादव से पीएम पोषण योजना से वंचित बच्चों के बारे में प्रश्न पूछा. सदस्य कौशल दुबे ने पंचायत सरकार भवन या पंचायत भवन पर अधिकारी द्वारा जनता के काम को पूरा कराने की मांग की. उसके बाद विद्यालय में एनजीओ के द्वारा घटिया खाना देने की शिकायत की. जिसे सभी ने एक स्वर में एनजीओ द्वारा भोजन देना बंद करने और सूचना जिला के वरीय पदाधिकारी को देने की बात कही. सीओ से गैर मजरूआ जमीन को चिन्हित कर घेराबंदी और भूदान में मिले जमीन की जानकारी. आंगनवाड़ी केंद्र की सूची के साथ नामांकित बच्चे की जानकारी मांगी. आंगनवाड़ी केंद्र अपने और गैर जमीन के साथ सार्वजनिक स्थानों पर संचालन की सूची उपलब्ध कराने की बात कही. उपाध्यक्ष अजय श्रीवास्तव बैंक ऑफ इंडिया के प्रतिनिधि से विश्वकर्मा योजना के लाभुकों की जानकारी मांगी. लाभुकों के अनदेखी करने पर वरीय अधिकारी से शिकायत की बात कही.म वि कांटी कस्बा में वर्ग भवन और शिक्षकों की कमी की शिकायत भी पहुंची. बीईओ ने शिकायत की जानकारी शिक्षा विभाग के अधिकारी को भेजने की बात कही. बैठक में विद्यालय में विकास में मिलने वाली सालाना 75000 की राशि में से सीसीटीवी कैमरा लगाने का सुझाव दिया गया. साथ ही विद्यालय में शिक्षा समिति की बैठक सुचारू रूप से चलाने की मांग और समय समय पर इसकी जांच कराने की मांग की. प्रखंड प्रमुख और बीडीओ आनंद कुमार विभूति ने विशेष कर इस मौसम में एईएस की जानलेवा बीमारी से सभी को जागरूक करने का निर्देश दिया. साथ ही कुपोषण से होने वाली इस बीमारी में बच्चों को खाली पेट नहीं सोने देने चमकी और बुखार होने पर ससमय नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाने की बात बताई गई. कार्यक्रम के अंत में बीस सूत्री अध्यक्ष ने क्षेत्र में उप मुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा, मंत्री केदार गुप्ता के कांटी आगमन पर उनको और प्रखंड प्रमुख कृपाशंकर शाही को निमंत्रित नहीं करने की शिकायत कृषि विभाग से की. इस अवसर पर सीओ रिशिका, बीपीआरओ हसमुल्ला अंसारी, बीएओ शिवनाथ झा, पशुपालन पदाधिकारी डॉ चंद्र झा, बीइओ रामजतन प्रसाद यादव, मनरेगा पीओ अरशद जमाल के साथ अन्य अधिकारी सहित सदस्य संजय ठाकुर, अमीर पांडे, रमण कुशवाहा, प्रभात कुमार आदि मौजूद थे. कांटी. प्रखंड के सभागार में मंगलवार को बीस सूत्री की बैठक अध्यक्ष महेश प्रसाद साह की अध्यक्षता में हुई. सूचना के बाद भी बैठक में नहीं आने वाले अधिकारी की शिकायत संबंधित विभाग़ से करने की चर्चा हुई.बैठक में महिला संवाद, भीमराव अंबेडकर समग्र सेवा अभियान और आपकी शहर आपकी बात पर फोकस किया गया. महेश प्रसाद साह ने आपकी शहर आपकी बात के प्रचार प्रसार के लिए किए गए कार्य की जानकारी नगर परिषद के ईओ से पूछा गया. बीईओ रामजतन प्रसाद यादव से पीएम पोषण योजना से वंचित बच्चों के बारे में प्रश्न पूछा. सदस्य कौशल दुबे ने पंचायत सरकार भवन या पंचायत भवन पर अधिकारी द्वारा जनता के काम को पूरा कराने की मांग की. उसके बाद विद्यालय में एनजीओ के द्वारा घटिया खाना देने की शिकायत की. जिसे सभी ने एक स्वर में एनजीओ द्वारा भोजन देना बंद करने और सूचना जिला के वरीय पदाधिकारी को देने की बात कही. सीओ से गैर मजरूआ जमीन को चिन्हित कर घेराबंदी और भूदान में मिले जमीन की जानकारी. आंगनवाड़ी केंद्र की सूची के साथ नामांकित बच्चे की जानकारी मांगी. आंगनवाड़ी केंद्र अपने और गैर जमीन के साथ सार्वजनिक स्थानों पर संचालन की सूची उपलब्ध कराने की बात कही. उपाध्यक्ष अजय श्रीवास्तव बैंक ऑफ इंडिया के प्रतिनिधि से विश्वकर्मा योजना के लाभुकों की जानकारी मांगी. लाभुकों के अनदेखी करने पर वरीय अधिकारी से शिकायत की बात कही.म वि कांटी कस्बा में वर्ग भवन और शिक्षकों की कमी की शिकायत भी पहुंची. बीईओ ने शिकायत की जानकारी शिक्षा विभाग के अधिकारी को भेजने की बात कही. बैठक में विद्यालय में विकास में मिलने वाली सालाना 75000 की राशि में से सीसीटीवी कैमरा लगाने का सुझाव दिया गया. साथ ही विद्यालय में शिक्षा समिति की बैठक सुचारू रूप से चलाने की मांग और समय समय पर इसकी जांच कराने की मांग की. प्रखंड प्रमुख और बीडीओ आनंद कुमार विभूति ने विशेष कर इस मौसम में एईएस की जानलेवा बीमारी से सभी को जागरूक करने का निर्देश दिया. साथ ही कुपोषण से होने वाली इस बीमारी में बच्चों को खाली पेट नहीं सोने देने चमकी और बुखार होने पर ससमय नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाने की बात बताई गई. कार्यक्रम के अंत में बीस सूत्री अध्यक्ष ने क्षेत्र में उप मुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा, मंत्री केदार गुप्ता के कांटी आगमन पर उनको और प्रखंड प्रमुख कृपाशंकर शाही को निमंत्रित नहीं करने की शिकायत कृषि विभाग से की. इस अवसर पर सीओ रिशिका, बीपीआरओ हसमुल्ला अंसारी, बीएओ शिवनाथ झा, पशुपालन पदाधिकारी डॉ चंद्र झा, बीइओ रामजतन प्रसाद यादव, मनरेगा पीओ अरशद जमाल के साथ अन्य अधिकारी सहित सदस्य संजय ठाकुर, अमीर पांडे, रमण कुशवाहा, प्रभात कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है