मुजफ्फरपुर.
बीबीगंज स्थित संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ गोबिंद महाराज के जन्मोत्सव की तैयारी मंदिर पूजा कमेटी द्वारा पूरी कर ली गयी है. मंदिर पर 22 अगस्त की रात बाबा गणिनाथ गोबिंद महाराज का न्योतन व 23 अगस्त को ध्वजारोहण व पूजा आयोजन किया जायेगा. पूजा में मुजफ्फरपुर के अलावा दूसरे जिले व नेपाल से भी श्रद्धालु आते हैं. पूजा में अत्यधिक भीड़ होती है. इसके लिए मंदिर कमेटी ने जिला प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था व नगर निगम से चलंत शौचालय, पानी का टैंकर व साफ-सफाई का अनुरोध किया है. मंदिर पूजा कमेटी के महामंत्री सह अखिल भारतीय कानू हलवाई विचार मंच के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता ने केंद्र व बिहार सरकार से बाबा गणिनाथ गोबिंद महाराज के जन्मोत्सव पर सार्वजनिक अवकाश की मांग की है. मांग करनेवालों में संजय गुप्ता, बिनोद गुप्ता, सोनू गुप्ता, राकेश रौशन गुप्ता, महेश प्रसाद, प्रभु साह, सुनील गुप्ता, बबलू आडवाणी व राकेश गुप्ता प्रमुख थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

