वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर डीएम सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में बागमती परियोजना के विस्तारीकरण के निमित्त भू- अर्जन और पुनर्वासन से संबंधित मामलों की समीक्षात्मक बैठक हुई जिसमें सीओ कटरा द्वारा बताया गया कि बंधपुरा पंचायत के भगवानपुर मौजा में लगभग 48 महादलित परिवार के लोग भूमिहीन हैं जिन्हें अभियान बसेरा के तहत पीएम आवास योजना का लाभ दिया जाना है. उन्हें बसाने के लिए एक एकड़ सरकारी जमीन चिन्हित किया गया है लेकिन पंचायत के मुखिया द्वारा आमसभा का आयोजन कर इसकी स्वीकृति नहीं दी जा रही है. इस कारण इन परिवारों को जमीन बंदोबस्त नहीं किया जा रहा है. वहीं डॉ अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत महादलित परिवारों को 22 सुविधाएं दिए जाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान की सफलता के लिए अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी एवं अंचल अधिकारी कटरा को निर्देश दिया गया कि महादलित परिवारों को आवासीय भूमि बंदोबस्त करने हेतु एक सप्ताह के अंदर सभी आवश्यक कार्रवाई पूर्ण करते हुए डीएम से अनुमति प्राप्त करें. पर्चा देना सुनिश्चित करें. साथ ही अपर समाहर्ता राजस्व को इन कार्यों का समुचित अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण करने का निर्देश दिया गया. बीडीओ कटरा को चिन्हित परिवारों का सर्वे करा कर प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृति देंने का निर्देश दिया. डीडीसी को समुचित अनुश्रवण व पर्यवेक्षण करने को कहा ताकि महादलित परिवारों को आवास उपलब्ध कराकर बसाया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

