13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दीक्षांत समारोह : तैयारियां पूरी, हवाई मार्ग से पहुंचेंगे दोनों अतिथि

दीक्षांत समारोह : तैयारियां पूरी, हवाई मार्ग से पहुंचेंगे दोनों अतिथि

दीपक – 8

मां के नाम से पौधे रोपेंगे दोनों अतिथि, अतिथिगृह से सीधे आयोजन स्थल जाएंगे

शोभायात्रा में सबसे आगे कुलसचिव और सबसे पीछे रहेंगे राज्यपाल आरिफ

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बीआरएबीयू ने दीक्षांत समारोह के लिए सभी तैयारी कर ली है. वीसी प्रो दिनेश चंद्र राय ने विवि स्थित कार्यालय में प्रेसवार्ता की. कहा कि ऑडिटोरियम के रंग-रोगन से लेकर परिसर का सौंदर्यीकरण हो चुका है.सभागार में कुर्सियों को व्यवस्थित कर दिया है. आयोजन को लेकर जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा रविवार को ही पटना पहुंच जायेंगे. यहां राजभवन में ठहरेंगे. यहां से हेलीकॉप्टर से बिहार के राज्यपाल आरिफ माेहम्मद खां के साथ एलएस कॉलेज मैदान में उतरेंगे. यहां से वे अतिथि गृह पहुंचेंगे. प्रशासन उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देगा. इसके बाद दोनों अतिथि परिसर में अपनी मां के नाम से एक-एक पेड़ रोपेंगे. यहां से वे अतिथि गृह में जाएंगे व दीक्षांत का ड्रेसकोड पहनेंगे. राज्यपाल उजले रंग का कुर्ता-पायजामा, सफेद जैकेट व पगड़ी और पीले रंग का अंग वस्त्रम धारण करेंगे. वहीं मनोज सिन्हा सफेद कुर्ता-पायजामा या धोती-कुर्ता पहनेंगे. इसपर ऑरेंज रंग का जैकेट और पीली पगड़ी पहनेंगे. यहां से वे शोभायात्रा के स्थल पर पहुंचेंगे. शोभायात्रा के लिए सभी अतिथि व पदाधिकारी पहले से कतारबद्ध होंगे. सबसे आगे कुलसचिव व सबसे पीछे राज्यपाल चलेंगे. यहां से शोभायात्रा दायें गेट से सभागार में प्रवेश करेगी. प्रेसवार्ता के दौरान रजिस्ट्रार प्रो समीर शर्मा, डीएसडब्ल्यू प्रो आलोक प्रताप सिंह, कुलानुशासक प्रो बीएस राय, परीक्षा नियंत्रक प्रो राम कुमार मौजूद थे.

——————

9.30 के बाद वैलिड पास से भी नहीं कर सकेंगे प्रवेश

दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए टॉपर्स, पीएचडी शोधार्थियों, शिक्षकों व आगंतुकों से कहा गया है कि वे 9 बजे तक हर हाल में सभागार में प्रवेश कर लें. 9.30 के बाद उन्हें मुख्य द्वार से प्रवेश नहीं मिलेगा. सुरक्षा के मद्देनजर 9.30 बजे मुख्य द्वार बंद हो जायेगा. ऐसे में वैलिड पास से भी कोई भी व्यक्ति प्रवेश नहीं कर सकेंगे. समारोह में पहुंचने वाले प्रतिभागी, अधिकारी व अतिथियों को कलमबाग चौक स्थित हनुमान मंदिर के बगल से जाने वाली सड़क से ही विवि आना होगा. इसी रास्ते से होकर वे सीधे ऑडिटोरियम तक जा सकेंगे. वहीं खबड़ा मंदिर के सामने से खबरा गुमटी पार कर भी ऑडिटोरियम तक आया जा सकता है.

————

एक ही गेट से होगा प्रवेश, शेष रास्ते रहेंगे बंद

दीक्षांत समारोह में सिर्फ एक ही गेट से प्रवेश मिलेगा. ऑडिटोरियम के मुख्य द्वार से ही इंट्री होगी. इसके अतिरिक्त एलएस कॉलेज की ओर से आने वाले गेट, परीक्षा भवन के बगल से आने वाली सड़क व कुलपति आवास के सामने से आने वाली सड़क से कोई व्यक्ति ऑडिटोरियम की ओर नहीं जा सकेंगे. यहां प्रशासन की ओर से पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती रहेगी. अतिथियों व पदाधिकारियों के गाड़ियों की पार्किंग के लिए सोशल साइंस ब्लॉक में व्यवस्था की गयी है. इसके बाद यदि जरूरत हुई तो विवि के आवासीय परिसर में गाड़ियों की पार्किंग की जायेगी.

————–

पीएचडी शोधार्थियों को पहले ही दे दी जाएगी डिग्री :

दीक्षांत समारोह के दौरान पीएचडी शोधार्थियों को अपने सीट पर ही डिग्री दे दी जायेगी. टॉपर्स को मेडल देने के बाद क्रम सभी संकायाध्यक्षाें के साथ पीएचडी शोधार्थियों को मंच पर बुलाया जायेगा. यहां बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां व जम्मू एवं कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा के साथ फोटोग्राफी होगी.

डीएससी –

01 (साइंस)

डीलिट –

01 (मानविकी)

पीएचडी-

कॉमर्य- 09

एजुकेशन- 12

मानविकी – 20

मैनेजमेंट- 02

साइंस- 16

सोशल साइंस- 36

कुल- 95 पीएचडी

———-

दो सत्र के 53 पीजी टॉपर्स को मिलेगा मेडल

पीजी में 2021-23 में 3621 छात्र, पीजी मेें 2022-24 में 4810 छात्र को डिग्री में शामिल किया जाएगा. इसमें से 53 गोल्ड मेडलिस्ट हैं. जिन्हें राज्यपाल मेडल पहनाएंगे. एमबीए में 104, फिश एंड फसरीज में 27, एमसीए में 36, एमडी होम्योपैथी में 58, एमएड 2021-23 में 71 और 2022-24 में 42 छात्रों को डिग्री में शामिल किया जायेगा.

———–

तीन

अलग-अलग नाम से मिलेगा गोल्ड मेडल :

संजीव कुमार- डॉ रामविहारी सिंह मेमोरियल गोल्ड मेडल इन इकोनॉमिक्स- 2024

माधव मुकुंद मुरारी- प्रो.नवल किशोर प्रसाद सिन्हा मेमोरियल गोल्ड मेडल इन पॉलिटिकल साइंस- 2024आवंतिका डे – प्रो.नवल किशोर प्रसाद सिन्हा मेमोरियल गोल्ड मेडल इन पॉलिटिकल साइंस- 2023

——————-

इस प्रकार रहेगा क्रम :

पीएचडी-

सबसे पहले कॉमर्स, एजुकेशन, मानविकी, मैनेजमेंट, साइंस और सोशल साइंस

मेडल-

कॉमर्स, एजुकेशन, होम्योपैथी, मानविकी, मैनेजमेंट, साइंस और सोशल साइंस—————

निकला एकेडमिक प्रासेशन, तैयारियों की हुई टेस्टिंग

फोटो : 9 से 11

बीआरएबीयू में 25 अगस्त को होने वाले दीक्षांत समारोह को लेकर शनिवार की शाम में पूर्वाभ्यास किया गया. प्रशासनिक भवन से ऑडिटोरियम तक एकेडमिक प्रोसेशन निकला. कुलसचिव प्रो समीर कुमार शर्मा के के नेतृत्व में सभी संकायाध्यक्ष, परीक्षा नियंत्रक, कुलपति, एकेडमिक काउंसिल के सदस्य, सिंडिकेट के सदस्य व विवि के अधिकारी इसमें शामिल हुए. एकेडमिक प्रोसेशन जब ऑडिटोरियम पहुंचा. इसमें दीप प्रज्वलन के साथ सभी उपस्थित सदस्यों ने राष्ट्रगान गाया. सांस्कृतिक टीम की ओर से विश्वविद्यालय के कुलगीत की प्रस्तुति दी गयी. परीक्षा नियंत्रक डाॅ राम कुमार ने सभागार में मेडल और सर्टिफिकेट के वितरण के क्रम की जानकारी दी. दीक्षांत को लेकर की गयी तैयारियों की भी टेस्टिंग की गयी. कुलानुशासक प्रो.बीएस राय ने कहा कि रविवार को भी शाम में चार बजे पूर्वाभ्यास किया जाएगा. उन्होंने बताया कि जो शोधार्थी, पीजी टाॅपर्स या शिक्षक अबतक परिधान नहीं ले सके हैं. उनके लिए रविवार को दोपहर तीन बजे तक सीनेट सभागार में परिधान वितरित किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel