प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
::: दो अलग-अलग अंचलों के अधीन आने वार्ड वार्ड पार्षद एवं संबंधित क्षेत्र के सफाई से जुड़े कर्मचारी व अधिकारी रहें मौजूद
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
मानसून की दस्तक से पहले, मुजफ्फरपुर नगर निगम ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. सोमवार को नगर आयुक्त विक्रम विरकर की अध्यक्षता में समीक्षा मीटिंग हुई. इसमें अंचल संख्या तीन के वार्ड 20, 22, 23, 24 और अंचल संख्या 04 के वार्ड 16, 17, 18, 19, 21 के वार्ड पार्षदों ने भाग लिया. बैठक में पार्षदों ने मानसून से संबंधित कई गंभीर मुद्दों पर प्रकाश डाला. मुख्य रूप से नालों की सफाई, नाले एवं कल्वर्ट के उचित जुड़ाव, जलजमाव की स्थिति और स्ट्रीट लाइट व्यवस्था की अनियमितताओं पर गहन चर्चा हुई. वार्ड पार्षदों ने बताया कि बिना चैंबर के लंबी दूरी तक स्लैब डाले जाने के कारण नालों की समय पर सफाई नहीं हो पाती, जिससे बारिश के दौरान जल निकासी बाधित होती है और आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. नगर आयुक्त ने इन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उपस्थित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि मानसून से पहले सभी वार्डों में नाला उड़ाही का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण किया जाये. सहायक अभियंता को उन संवेदकों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया, जिनकी सड़कें और नाले समय से पहले क्षतिग्रस्त हो गये हैं और मरम्मत कार्य शीघ्र प्रारंभ करने को कहा गया.
अतिक्रमण पर सख्त रुख, बुलडोजर लगा तोड़े जायेंगे
बैठक में यह भी सामने आया कि कई स्थानों पर नालों पर स्थानीय लोगों द्वारा किये गये अतिक्रमण के कारण सफाई कार्य बाधित हो रहा है. इस पर नगर आयुक्त ने सफाई प्रभारी को आदेश दिया कि स्थानीय लोगों को चिन्हित करते हुए जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाकर समुचित साफ-सफाई कराये. लापरवाही पर सीधे कार्रवाई होगी. उन्होंने आश्वस्त किया कि निगम प्रशासन नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रहा है और मानसून पूर्व सभी आवश्यक तैयारियों को समय पर पूर्ण करने के लिए प्रतिबद्ध है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है