वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सोनपुर मंडल में इ-नीलामी के लिए एक प्री-बिड मीटिंग का आयोजन किया गया. सीनियर डीसीएम रौशन कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में संभावित बोलीदाताओं को नीलामी प्रक्रिया के सभी पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी गयी. 19 अगस्त को बेगूसराय स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में 10 नॉन-फेयर रेवेन्यू स्टॉल और मुजफ्फरपुर स्टेशन पर डिजिटल टाइम टेबल के साथ विज्ञापन का आवंटन के लिए इ-नीलामी होना है. इसके बाद, 21 अगस्त को मुजफ्फरपुर, हाजीपुर और बरौनी स्टेशनों पर कोच इंडिकेशन बोर्ड (सीआबी) के लिए डिजिटल विज्ञापन के साथ-साथ 96 स्टेशनों पर नॉन-डिजिटल टाइम टेबल का विज्ञापन और सोनपुर स्टेशन के एप्रोच रोड पर एनएफआर स्टॉल की नीलामी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

