30.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

प्रखंड प्रमुख ने अंचल कार्यालय व एनटीपीसी के खिलाफ खोला मोर्चा

प्रखंड प्रमुख ने अंचल कार्यालय व एनटीपीसी के खिलाफ खोला मोर्चा

Audio Book

ऑडियो सुनें

राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों पर दोहन का आरोप चार अप्रैल को एनटीपीसी के सामने प्रदर्शन की दी चेतावनी दी कांटी. प्रखंड मुख्यालय स्थित स्व यमुना प्रसाद त्रिपाठी पार्क में सोमवार को प्रखंड प्रमुख कृपाशंकर शाही ने कई पंचायतों में जनप्रतिनिधियों के साथ प्रेस वार्ता की. इसमें अंचल कार्यालय और एनटीपीसी की कार्यशैली पर सवाल उठाया. उन्होंने अंचल में राजस्व विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों पर दोहन का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सरकार ने जनता की सुविधा के लिए पारिवारिक बंटवारा में सिर्फ 100 रुपये के स्टाम्प पर कार्य कराने की अनुमति दी थी. फिर भी सभी कार्य पूरा होने के बाद अंचल कार्यालय में कर्मचारी और उसके एटर्नी द्वारा आर्थिक दोहन का किया जा रहा है. लगभग सभी पंचायतों में हल्का पर राजस्व कर्मचारी अपने एटर्नी को रख वसूली कराते हैं. प्रखंड प्रमुख ने कहा कि अंचल में डीएम द्वारा एक कर्मचारी को बर्खास्त कर मामले को सुधारना चाहा. परंतु अंचल कार्यालय की स्थिति और बदतर होने का आरोप लगाया़ प्रमुख ने कहा कि एनटीपीसी को कांटी की जनता सुविधा को लेकर बसाया था, जिसका लाभ नहीं मिला़ कृपाशंकर शाही ने दोनों मामलों को लेकर चार अप्रैल को एनटीपीसी के सामने क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोगों के साथ प्रदर्शन की चेतावनी दी. उसके बाद भी बात नहीं बनने पर जिला कूच कर डीएम से इसकी शिकायत की बात कही. मणि फुलकाहा पंचायत के मुखिया ज्ञान कौशिक ने बताया कि उन्हें काम कराने में जब इतनी परेशानी होती है, तो आम जनता का क्या हाल होता होगा़ हरचंदा पंचायत के समिति सदस्य राजेश भारती ने बताया कि कर्मचारी सप्ताह में एक दिन भी हल्का में नहीं आते हैं. वहीं पंचायत का कार्य कर्मचारी का एटर्नी अपने घर पर कार्यालय बना काम करता है. मौके पर कई जनप्रतिनिधि सहित शीटर के लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel