:: शिक्षक-छात्र अनुपात के आधार पर दूसरे स्कूल में किया जाएगा स्थानांतरण
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर शिक्षकों के स्थानांतरण के बाद कई स्कूलों में छात्र-शिक्षक अनुपात बिगड़ गया है. शिक्षा विभाग के संज्ञान में मामला आने के बाद अब शिक्षकों के प्रतिनियुक्ति की तैयारी की जा रही है. इसको लेकर डीपीओ स्थापना इंद्र कुमार कर्ण ने सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों से कहा है कि वे कुल छात्रों की संख्या और वर्तमान में शिक्षकों की संख्या अविलंब उपलब्ध कराएं. इस आधार पर जहां शिक्षकों की संख्या अधिक पायी जाएगी. वहां से शिक्षकों का दूसरे स्कूल जहां कमी होगी. वहीं उनकी प्रतिनियुक्ति की जाएगी. इसको लेकर उन्हें एक एक्सेल फॉर्मेट भी उपलब्ध कराया है. इसमें कक्षावार विद्यार्थियों की संख्या, शिक्षकों की संख्या व अन्य विवरण देना है. डीपीओ ने कहा कि पूर्व में भी विभाग की ओर से इसको लेकर पत्र भेजा गया था, लेकिन इसके बाद भी अबतक स्कूलों की ओर से डेटा उपलब्ध नहीं कराया गया है. दो दिनों में यह डेटा उपलब्ध नहीं कराने की स्थिति में विभागीय कार्रवाई की बात कही गयी है. बता दें कि स्थानांतरण के बाद जिले के कई स्कूलों में एक ही विषय में कई शिक्षक हो गये हैं. वहीं जहां से शिक्षक गये हैं वहां पद रिक्त हो गया है. इस समस्या को दूर करने के लिए विभाग ने स्कूलों से डेटा मांगा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

