मुजफ्फरपुर.
सरकारी स्कूलों को 14 अगस्त को उनके टैबलेट सक्रिय करने का निर्देश दिया गया है. इन टैबलेट का उपयोग स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के कार्यक्रम की तस्वीरें लेने और उन्हें सीधे मुख्यालय भेजने के लिए किया जायेगा. प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला ने इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये हैं. सभी प्रधानाध्यापकों को तुरंत टैबलेट में सिमकार्ड लगाने को कहा गया है. सिमकार्ड उसी मोबाइल कंपनी का होना चाहिये जिसका नेटवर्क स्कूल के इलाके में सबसे बेहतर हो. साथ ही, सिम में कम से कम 6 महीने से लेकर 1 साल तक का डेटा पैक होना अनिवार्य है. 15 अगस्त के कार्यक्रम की चारों दिशाओं से ली गई एक-एक तस्वीर मुख्यालय को भेजनी होगी. जिन स्कूलों को अभी तक टैबलेट नहीं मिले हैं, उन्हें शिक्षक के मोबाइलफोन से तस्वीरें खींचकर भेजने को कहा गया है. विभाग ने यह भी चेतावनी दी है कि मुख्यालय स्तर से किसी भी दिन ””चेतना सत्र”” की तस्वीरों की निगरानी की जायेगी. यदि किसी तस्वीर में कोई भी बच्चा बिना ड्रेस के मिला, तो संबंधित प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

