मुजफ्फरपुर.
बीआरएबीयू ने सत्र 24-26 में पीजी फर्स्ट सेमेस्टर का रिजल्ट गुरुवार देर रात जारी कर दिया. इसे वेबसाइट पर देख सकते हैं. फर्स्ट सेमेस्टर में 1027 विद्यार्थी फेल हुए हैं, वहीं 362 विद्यार्थी प्रमोट हो गये हैं. परीक्षा में 12660 विद्यार्थी शामिल हुए थे. 12 विद्यार्थियों का रिजल्ट पेंडिंग है और 23 परीक्षा नहीं दिये. लंबे इंतजार के बाद जारी हुए पीजी फर्स्ट सेमेस्टर के रिजल्ट में कई गड़बड़ियां हैं. अंग्रेजी, भूगोल सहित अन्य विषयों में रिजल्ट में इंटरनल से लेकर थ्योरी में काफी संख्या में विद्यार्थियों का फेल किया गया है. किसी छात्र को इंटरनल में पांच अंक मिले हैं तो किसी को थ्योरी में तीन ही अंक दिया है. इसका छात्र-छात्राओं ने विरोध किया है. उनका कहना है कि वह इंटरनल की परीक्षा में शामिल हुए थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

