प्रतिनिधि, कुढ़नी राज्यसभा सांसद सह पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा पटना जाने के क्रम में अनंत कमतौल स्थित राही रेस्टोरेंट में रुके और समर्थकों से भेंट की़ इस दौरान समर्थकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने प्रेस वार्ता कर कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता मजबूती से एनडीए के साथ खड़ी है. केंद्र व राज्य की सरकार तेजी से विकास का काम कर रही है. साथ ही सरकार महिला सशक्तीकरण के लिए बड़ी घोषणा की है. इस योजना के तहत सभी परिवार की महिला को वर्तमान में रोजगार के लिए 10 हजार रुपये दिये जाएंगे. फिर रोजगार की समीक्षा करायी जायेगी, जिसमें बेहतर काम करने वाली महिला को फिर से सरकार रोजगार बढ़ाने के लिए दो लाख रुपये देगी. श्री कुशवाहा ने इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया. वोट अधिकार यात्रा से इंडिया गठबंधन को नहीं मिलेगा कोई लाभ वहीं राहुल-तेजस्वी की वोटर अधिकार यात्रा निकाले जाने पर कहा कि उनकी इस यात्रा से किसी को कोई दिक्कत नहीं है. किसी के वोट की चोरी नहीं हुई है. अगर किसी वोटर का नाम कटा है, तो वैसे वोटर को सामने लाना चाहिए. वोट अधिकार यात्रा से इंडिया गठबंधन को कोई लाभ नहीं मिलने वाला है. मौके पर रामस्वरूप सिन्हा, दुर्गा प्रसाद सिंह, रमेश छोटन, रमेश राही, मुखिया आरिफुर्रहमान उर्फ शब्बन, उपप्रमुख योगेंद्र राम, शिवशंकर यादव, संजय सिंह, शेखर सिंह, पप्पू सिंह, अरुण कुशवाहा, राजकिशोर महतो, अरुण सिंह, पूर्व मुखिया शिवशंकर महतो, मन्नू गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

