हथौडी. सहिला हथौडी हाइस्कूल में रविवार को जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर की जनसभा हुई. इसमें उन्होंने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा. महंगाई, बेरोजगारी पर हमला बोला. वहीं केन्द्र सरकार को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा कि पीएम मोदी की सरकार गुजरात में फैक्ट्री लगा रही है. वहीं बिहार में कोई फैक्ट्री नहीं लगायी जा रही है, जिस कारण बिहार के लोग पलायन कर रहे हैं. सभा में उपस्थित लोगों से अपील की कि इस बार के चुनाव में जात-पांत, मंदिर-मस्जिद के लिए नहीं, बल्कि अपने बच्चे के भविष्य के लिए जनसुराज को वोट करें. जनसुराज की सरकार बनते ही पांच काम प्राथमिकता के तौर पर किया जायेगा. महिला व बुजुर्ग को 2000 रुपये महीना पेंशन, किसान को फ्री मजदूरी, महिला को एक लाख रुपये तक 4 प्रतिशत ब्याज दर पर बिजनेस के लिए पैसा उपलब्ध कराया जायेगा. सभा की अध्यकक्षता नितेश्वर राय ने की़ संचालन मोहम्मद लाल बाबू ने किया. मौके पर जिलाध्यक्ष इन्द्र भूषण सिंह, जिला संयोजक लाल बाबूसहनी, प्रदेश उपाध्यक्ष विनिता विजय, संजय केजरीवाल, गायघाट मनोज कुमार, बबलू सिंह, रामप्रवेश पासवान, लक्ष्मण पासवान, रेणु पासवान, सकलदेव सहनी सहित कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है