दोनों के परिजनों को थाने पर बुलाकर पुलिस ने की पूछताछ प्रतिनिधि, बोचहां थाना क्षेत्र के मुरादपुर चौक स्थित ओवरब्रिज के पास सोमवार की देर रात प्रेमिका से मिलने आये एक युवक को लोगों ने पकड़ लिया. इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने युवती व युवक के परिजन को थाना पर बुलाकर पूछताछ की़ लिखित शिकायत नहीं देने पर युवक को पीआर बांड पर छोड़ दिया गया. युवक ने पुलिस को बताया कि वह मुजफ्फरपुर के अखाड़ाघाट का रहने वाला है. बीते आठ महीनों से युवती से इंस्टाग्राम के जरिये संपर्क में था़ सोमवार को युवती के बुलाने पर ही मिलने के लिए बोचहां स्थित ओवरब्रिज के पास आया था, जहां स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों में से किसी ने लिखित शिकायत नहीं की है. इस कारण युवक को पीआर बांड पर छोड़ दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है