21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मेडिकल के पास अनियंत्रित इ- ऑटो ने मारी ठोकर, पटना की महिला की मौत

Patna woman dies after being hit by an e-auto

: बहन की बेटी की शादी में शामिल होने जा रही थी छपरा : ठोकर मारने के बाद ऑटो छोड़कर फरार हुआ चालक : एसकेएमसीएच में पहुंचते ही डॉक्टरों ने किया मृत घोषित संवाददाता, मुजफ्फरपुर अहियापुर थाना के मेडिकल ओवरब्रिज के समीप बुधवार की शाम एक अनियंत्रित इ-ऑटो ने महिला को रौंद दिया. सिर में चोट लगने से उसकी मौके पर मौत हो गयी. जिंदा होने की आस में परिजन एसकेएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसको देखते ही मृत घोषित कर दिया. मृतका की पहचान पटना के मुख्यमंत्री आवास के समीप जगजीवन नगर की रहने वाली काजल कुमारी (25) के रूप में किया गया है. घटना के बाद स्थानीय लोगों के पीछा करने पर ऑटो छोड़कर चालक फरार हो गया. मेडिकल ओपी पुलिस ने इ- ऑटो को जब्त कर लिया है. उसके नंबर के आधार पर मालिक व चालक के सत्यापन में जुट गयी है. घटना के बाद से मृतका के भाई अजय कुमार का रो रोकर बुरा हाल है. मृतका के तीन छोटे- छोटे बच्चे हैं. मृतका के भाई अजय कुमार ने मेडिकल ओपी पुलिस को बताया कि वह अपनी बहन काजल कुमारी के साथ अपने साढू की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए पटना से मुजफ्फरपुर आये थे. मेडिकल कॉलेज के समीप वे लोग गाड़ी से उतरे और रामपुर हरि थाना के छपरा जाने के लिए ऑटो पकड़ने जा रहे थे. इस बीच पीछे से आ रही एक अनियंत्रित ऑटो ने उसकी बहन को ठोकर मार दिया. सिर के बल ही वह सड़क पर गिर गयी. आनन- फानन में उसको उठाकर इलाज के लिए एसकेएमसीएच में ले गये, जहां डॉक्टरों ने देखते ही उसको मृत घोषित कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel