मुजफ्फरपुर में पहुंचने पर ट्रेन के ए-2 कोच की हुई जांच
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
ट्रेन में रात के समय कोच के पहियों से तेज असामान्य आवाज पर आराम कर रहे यात्री उठ कर बैठ गयेय. मामला गाड़ी संख्या-19484 बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस का है. जिसके ए-2 कोच से आ रही तेज आवाज के कारण तीन घंटे के करीब यात्री दहशत में रहे. बीते दिनों रविवार की रात गाड़ी जब समस्तीपुर से खुली तो तेज आवाज के कारण लोग अलर्ट हो गए. मामले को लेकर तत्काल सफर कर रहे आमिर नाम के युवा ने इसीआर के अधिकारी व रेलमदद को टैग कर शिकायत की. जिसके बाद तत्काल अधिकारियों की हलचल तेज हो गयी. मामले में डीआरएम अहमदाबाद ने मुजफ्फरपुर में कोच की जांच को लेकर डीआरएम सोनपुर को सूचित किया. गाड़ी जब मुजफ्फरपुर पहुंची तो कोच की जांच करायी गयी. उसके बाद गाड़ी आगे के लिए रवाना हुई. वहीं रात के 11 बजे के बाद सोनपुर मंडल की ओर से बताया गया कि ए-2 कोच की मुजफ्फरपुर में पहुंचने पर जांच की गयी. कोई असामान्य आवाज नहीं मिली. कोच के सभी अंडर गियर, ब्रेक डियर पार्ट्स ठीक पाए गए. रोलिंग इन और आउट जांच की गई, ठीक पाया गया.
अहमदाबाद में भी होगी कोच की जांच
मुजफ्फरपुर से सब कुछ ठीक पाये जाने की स्थिति में ट्रेन रवाना हो गयी. उसके बावजूद यात्रियों के अनुसार जांच के बाद भी तेज आवाज की स्थिति बनी हुई थी. यात्रियों ने फिर से अधिकारियों को सवाल उठाते हुए सूचित किया कि ट्रेन के रुकने पर उसकी चलने की आवाज की जांच कैसे कर सकते हैं. जिसके बाद डीआरएम अहमदाबाद की ओर से बताया गया कि अहमदाबाद डिपो में आने पर रख-रखाव के दौरान इस समस्या को देखा जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है