प्रतिनिधि, मीनापुर थाना क्षेत्र की बेलाही लच्छी पंचायत में सोमवार की सुबह जमीन विवाद में पीट-पीट कर एक 60 वर्षीय पंच की हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचान बेलाही लच्छी पंचायत के वार्ड संख्या-14 के स्व जगरनाथ राम के पुत्र संयोग राम के रूप में हुई है. वे वर्तमान में ग्राम कचहरी के पंच भी थे. मामले में आठ लोगों को नामजद किया गया है़ गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है़ पुत्र सुबोध कुमार ने थाने में आवेदन दिया है, जिसमें बताया है कि पट्टीदार से रास्ते को लेकर जमीन विवाद चल रहा है. इसको लेकर सुबह करीब छह बजे मेरे पिता जी को लात-घूसे से मारपीट की गयी, जिससे बुरी तरह घायल हो गये. इसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल पंच को मीनापुर सीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव गांव लाये जाने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. थानाध्यक्ष कुमार संतोष रजक ने बताया कि आठ लोगों को नामजद किया गया है़ गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है़ घटना के बाद से सभी आरोपित फरार हैं. मृत पंच के परिवार में दो बेटी व तीन बेटे हैं. पंच-सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दी और सरकार व प्रशासन से दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है