11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Muzaffarpur : बाबा गणिनाथ के जयकारे से गूंज उठा पलवैया धाम

Muzaffarpur : बाबा गणिनाथ के जयकारे से गूंज उठा पलवैया धाम

आधा दर्जन जिलों से श्रद्धालु आकर करते हैं पूजा और दर्शन प्रतिनिधि, सरैया प्रखंड के पोखरैरा चौक स्थित पलवैया धाम में शनिवार को बाबा गणिनाथ गोविंद जी महाराज का 27वां वार्षिक पूजनोत्सव धूमधाम से मनाया गया. अहले सुबह से भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी. श्रद्धालुओं ने अपने सिर पर डाला में उजला फूल, मेवा, गेरुआ, फल रखकर चढ़ाया और पूजा की. वहीं श्रद्धालुओं ने अपनी मुरादें पूरी होने की मन्नत मांगी. पूजा के दौरान बाबा के जयकारे से मंदिर परिसर के साथ आसपास का क्षेत्र गुंजायमान रहा. भीड़ को नियंत्रित करने तथा शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस के साथ स्वयंसेवकों को लगाया गया था. भीड़ ज्यादा होने के कारण स्वयंसेवक भक्तों को बारी-बारी से गर्भगृह में ले जाकर बाबा का दर्शन और पूजा करने में मदद करते दिखे. पलवैया धाम में पूजा-अर्चना करने के लिए जिले के विभिन्न हिस्सों के साथ ही छपरा, शिवहर, मोतिहारी, वैशाली, समस्तीपुर जिले से श्रद्धालु पहुंचते हैं. साथ हीं अपनी मन्नत पूरी होने पर विशेष पूजा-अर्चना कर चढ़ावा चढ़ाते हैं. पूजा के बाद महाप्रसाद के वितरण के साथ विशाल भंडारा का आयोजन किया गया. मौके पर पारू विधायक अशोक कुमार सिंह, कुढ़नी विधायक केदार गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधि पहुंचकर बाबा का दर्शन किया. मौके पर मंदिर निर्माता कृष्णा देवी व राजा साह, अध्यक्ष रामनाथ साह, सचिव विजय साह, कोषाध्यक्ष गणेश रंजन, सदस्य गौरीशंकर गुप्ता, देवेंद्र साह, राजमंगल साह, हरेंद्र साह, नागेंद्र साह, दिनेश साह, सुरेश गुप्ता, सोनू गुप्ता सहित हजारों श्रद्धालु उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel