उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर
मिठनपुरा के बीपी इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल में सोमवार को वार्षिकोत्सव महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि बिहार स्टाफ सलेक्शन कमीशन के एमडी आलोक राज और सूबे के मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता रहे. सम्मानित अतिथियों में सिटी एसपी विश्वजीत दयाल, विधायक विजेंद्र चौधरी, विधायक अमर पासवान, डिप्टी मेयर डॉ मोनालिसा, ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ संजय, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अमृता, समाजसेविका रितिका, डीएसपी सीमा देवी, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी की रानी दीदी, विद्यालय के अध्यक्ष सुमन कुमार, चेयरपर्सन दिव्या, संयुक्त निदेशक अक्षय कुमार ने दीप जला कर शुभारंभ किया. इसके बाद स्विमिंग पुल का भी उद्घाटन किया गया. सभी अतिथियों को शॉल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने गीत-संगीत और नृत्य से समां बांधा. गणेश वंदना, पापा कहते हैं, लूंगी डांस, राजस्थानी मैशअप, मैं निकला गड्डी लेके, मेरा तुझसे है पहले का नाता कोई, माय हार्ट विल गो ऑन, मल्हारी, रेट्रो, राजस्थानी डांस, ट्री एक्ट, डाई विथ स्माइल सांग, हॉरर डांस, झांसी की रानी, शिवतांडव, महाभारत, जूलियस सीज़र, सूफी मैशअप, कॉलेज होम ड्रामा, मराठी लावणी, लाइफ का स्टूडेंट ड्रामा, मिक्स मैशअप डांस जैसी प्रस्तुतियां दी गयी. कार्यक्रम के दौरान 10वीं और 12वीं के टॉपर्स बच्चों को मुख्य अतिथि आलोक राज और सुमन कुमार ने सम्मानित किया.कार्यक्रम में बेस्ट टीचर्स एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया, जिनमें श्री रवि शेखर, मृत्युंजय, पुष्पा, राफिया, रश्मि, काजल, शुभम, तनीषा व नीतीश झा शामिल थे. मुख्य अतिथि आलोक राज ने अभिभावकों और बच्चों को संबोधित करते हुए दो गाने भी गाये. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है