13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कैबिनेट के फैसलों पर जताया विरोध

कैबिनेट के फैसलों पर जताया विरोध

मड़वन. बिहार कैबिनेट द्वारा मंगलवार को ग्राम कचहरी सचिवों के मानदेय में मात्र तीन हजार रुपये मासिक की बढ़ोतरी के फैसले पर प्रखंड के ग्राम कचहरी सचिवों ने तीखा रोष जताया. गुरुवार को मड़वन चौक पर प्रखंड अध्यक्ष पिंकी कुमारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में सचिवों ने कैबिनेट के फैसलों को फाड़कर विरोध दर्ज किया. बैठक में कहा गया कि 10 वर्षों बाद केवल तीन हजार रुपये की वृद्धि ऊंट के मुंह में जीरे के समान है. सचिवों ने इसे अपमानजनक बताते हुए कहा कि महंगाई के इस दौर में नौ हजार रुपये मासिक वेतन कहां का इंसाफ है. उन्होंने बताया कि 18 वर्षों से वे ग्राम कचहरी के अतिरिक्त एसआईआर, राजस्व महाअभियान, बीएलओ जैसे महत्वपूर्ण सरकारी कार्य कर रहे हैं. इसके बावजूद अन्य संविदा कर्मियों के मानदेय में दो से तीन गुना वृद्धि की गई, जबकि ग्राम कचहरी सचिवों के लिए नाममात्र की बढ़ोतरी की गई. सचिवों ने सरकार के इस भेदभावपूर्ण रवैये को अन्यायपूर्ण करार दिया. उन्होंने एकमत से निर्णय लिया कि सरकार के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन और धरना-प्रदर्शन किया जाएगा. बैठक में प्रखंड के ग्राम कचहरी सचिव प्रमोद कुमार, अनिल कुमार सिंह सहित दर्जनों सचिव मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel