फोटो ::: शॉपिंग मार्ट का लगा सकते हैं
:: 15.80 करोड़ रुपये की लागत से बना है चार मंजिला म्युनिसिपल शॉपिंग मार्ट
::: मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी कंपनी के कार्यालय में जमा हाेगा आवेदन, ईमेल से भी भेज सकते हैं आवेदन
वरीय
संवाददाता, मुजफ्फरपुर
तिलक मैदान रोड में बने म्युनिसिपल शॉपिंग मार्ट को किराये पर देने (आवंटन) के लिए आवेदन जमा करने की तिथि मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी कंपनी ने जारी कर दिया है. इस प्रक्रिया में सबसे पहले उन दुकानदारों को प्राथमिकता दी जायेगी, जिन्हें नगर निगम द्वारा पहले भी दुकानें आवंटित की गई थीं. इच्छुक आवेदक 04 सितंबर तक अपना आवेदन जमा कर सकते हैं. इसके लिए स्मार्ट सिटी कंपनी की तरफ से कई शर्तें तय की गयी है. पुराने मूल आवंटनधारी को नगर निगम द्वारा प्राप्त पूर्व आवंटन और अनुशंसा पत्र की प्रति अवश्य देना पड़ेगा. नगर निगम से प्राप्त नो-ड्यूज सर्टिफिकेट, एक पहचान पत्र देना आवश्यक है. आवेदन फॉर्म सीधे स्मार्ट सिटी के आईसीसीसी बिल्डिंग के तीसरे फ्लोर पर कार्यालय में जमा होगा. इसके अलावा [email protected] पर ईमेल भी कर सकते हैं. स्मार्ट सिटी कंपनी की तरफ से पुराने दुकानदारों से अनुरोध किया गया है कि आवश्यक दस्तावेज के साथ हर हाल में अंतिम तिथि 04 सितंबर से पहले आवेदन जमा कर दें. पुराने आवंटनधारी को दुकान का आवंटन करने के बाद जो दुकान या फिर पार्किंग एरिया या टॉप फ्लोर का एरिया बचेगा. तब स्मार्ट सिटी कंपनी नये सिरे से दुकानों को आवंटन के लिए टेंडर की प्रक्रिया करेगा. वर्तमान में पुराने आवंटनधारी को जो दुकान आवंटन होगा. उसका किराया एसडीओ के यहां से तय किये गये रेंट के आधार पर देना होगा.
चार मंजिला भवन में बना है 31 दुकानें, ऊपरी मंजिल पर ओपन रेस्टोरेंट
चार मंजिला म्युनिसिपल शॉपिंग मार्ट के ग्राउंड फ्लोर में पार्किंग है, जिसमें 30 कार खड़ी हो सकती है. इसके अलावा प्रथम, द्वितीय व तृतीय तल को मिला कुल 31 दुकानों का निर्माण हुआ है. सबसे ऊपरी मंजिल पर ओपन रेस्टोरेंट की व्यवस्था की गयी है. म्युनिसिपल शॉपिंग मार्ट का कंस्ट्रक्शन एरिया 1792 वर्ग मीटर में है, जिसकी लागत राशि 15.80 करोड़ रुपये है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

