मुजफ्फरपुर.
ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस जिला इकाई ने राजनारायण सिंह कॉलेज के समीप उपाध्यक्ष चितरंजन प्रसाद सिन्हा के आवास पर बैठक कर ऑनलाइन मेंबरशिप की जानकारी दी. अध्यक्ष डॉ रवि शंकर चैनपुरी ने कहा कि ऑनलाइन मेंबरशिप की शुरुआत कर दी है. चित्रांश ऑनलाइन मेंबर बन जाएं और अपना आइडी प्राप्त कर लें. यह आइडी विश्व स्तरीय होगी. बैठक में आये पदाधिकारियों ने विचार रखे. मौके पर उपाध्यक्ष मिथिलेश सिन्हा, चितरंजन सिन्हा, सतीश वर्मा, महासचिव राजीव, विनय सिन्हा, अंजनी श्रीवास्तव, राजन, तरुण नंदन वर्मा, सुमन, चितरंजन सिन्हा, लक्ष्मण श्रीवास्तव, राज किशोर श्रीवास्तव, जितेंद्र मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

