दीपक-43
मोबाइल जैमर और बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन किया जायेगापरीक्षार्थियों की फ्रीस्किंग सुबह 9:30 बजे से ही कड़ाई से होगी
केंद्र में प्रवेश का अंतिम समय सीमा सुबह 11: 00 बजे तक हीमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर
बीपीएससी की 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां कर ली हैं.परीक्षा 13 सितंबर को 32 केंद्रों पर करायी जायेगी. यह दोपहर 12 से 2 बजे तक होगी. परीक्षा के आयोजन के बाबत डीएम सुब्रत कुमार सेन व वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये. दोनों अधिकारियों ने कहा कि आयोग के दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन करना अनिवार्य है. डीएम ने स्पष्ट किया कि परीक्षा की शुचिता व पारदर्शिता से कोई समझौता नहीं किया जायेगा. परीक्षा केंद्र में किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ या इलेक्ट्रॉनिक पेन ले जाना निषेध है. इसके अलावा, व्हाइटनर, इरेज़र व ब्लेड जैसी वस्तुएं भी वर्जित हैं.यदि किसी भी परीक्षार्थी के पास ऐसी प्रतिबंधित सामग्री मिली है, तो इसे गंभीर कदाचार मानते हुए कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी. दोषी पाये जाने पर अभ्यर्थी को न केवल इस परीक्षा से वंचित किया जायेगा, बल्कि आयोग की अगले पांच वर्षों की सभी परीक्षाओं से प्रतिबंधित कर दिया जायेगा. भ्रामक या सनसनीखेज अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ भी कठोर कार्रवाई का प्रावधान है, जिसमें उन्हें तीन साल तक आयोग की परीक्षाओं से प्रतिबंधित किया जा सकता है.
सख्त फ्रीस्किंग व प्रवेश नियम
अधिकारियों ने निर्देश दिया है कि परीक्षार्थियों की फ्रीस्किंग सुबह 9:30 बजे से ही कड़ाई से शुरू कर दी जाये. परीक्षा केंद्र में प्रवेश का डेडलाइन सुबह 11 बजे की है. इसके बाद अभ्यर्थी प्रवेश नहीं पायेंगे. परीक्षा की निगरानी के लिए सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे, मोबाइल जैमर व बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन की व्यवस्था की है. इसके अलावा, प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए समाहरणालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. परीक्षा के दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए व्यापक प्रबंध किये गये हैं, जिसमें प्रत्येक परीक्षा केंद्र के चारों ओर निषेधज्ञा लागू करने का आदेश शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

