मुजफ्फरपुर. बीआरएबीयू के छात्र कल्याण के अध्यक्ष प्रो आलोक प्रताप सिंह ने सभी संबद्ध व अंगीभूत कॉलेज के प्राचार्य को पत्र भेजकर स्नातक सत्र 25-29 में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन व एडिट के साथ ही ऑन स्पॉट नामांकन का निर्देश दिया है. पत्र में कहा गया है कि नामांकन के लिए 19 सितंबर तक यूएमआइअएस पोर्टल खुला रहेगा. नामांकन के पूर्व छात्रों के द्वारा दिये गये दस्तावेजों की जांच की जाये. अगर किसी तरह की त्रुटि पायी जाती है तो नामांकन नहीं लिया जाये. नामांकन समिति के निर्णयानुसार सभी वर्ग व सभी कोटि के छात्र-छात्राओं से राजभवन के द्वारा निर्धारित नामांकन शुल्क लिया जाये. साथ ही महाविद्यालयों के द्वारा लिये जाने वाले शुल्क का बिल महाविद्यालयों के वेबसाइट पर अपलोड करें और एक प्रति उनके कार्यालय को उपलब्ध करायें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

