:: नया आवेदन भी लिया जाएगा, पुराने आवेदन को एडिट का भी मिलेगा विकल्प
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरए बिहार विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों में स्नातक सत्र 225-29 में नामांकन के बाद रिक्त रह गये सीटों को ऑनस्पॉट राउंड में भरा जाएगा. इसको लेकर विश्वविद्यालय की ओर से अधिसूचना जारी की गयी है. 20 से 30 अगस्त तक ऑनस्पॉट राउंड में नामांकन की प्रक्रिया चलेगी. इस दौरान जिन छात्रों का नाम अबतक सूची में नहीं आ सका हो या नाम आने के बाद किसी कारण छात्र ने नामांकन नहीं कराया हो. वे आवेदन को एडिट कर सकते हैं. जहां सीट रिक्त होगी. वहां नामांकन करा सकते हैं. वहीं अबतक जो छात्र आवेदन नहीं कर पाए हों. वे नये सिरे से आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि अबतक स्नातक में अबतक 97 हजार विद्यार्थियों का नामांकन हुआ है. नामांकन के लिए कुल 1.67 लाख छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है. तीन बार मेधा सूची जारी करने के बाद भी बड़ी संख्या में छात्र नामांकन के लिए टर्नअप नहीं हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

