मुजफ्फरपुर. अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन मुजफ्फरपुर के चक्कर मैदान में 10 से 24 जुलाई तक होगा. रैली को लेकर डीएम सुब्रत कुमार सेन व एसएसपी राकेश कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की. अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन को वरीय नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है. बैठक में कर्नल रोमेल विश्वास ने प्रजेंटेशन अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन मुजफ्फरपुर के चक्कर मैदान में 10 से 24 जुलाई तक होगा. रैली को लेकर डीएम सुब्रत कुमार सेन व एसएसपी राकेश कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की. अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन को वरीय नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है. बैठक में कर्नल रोमेल विश्वास ने प्रेजेंटेशन प्रस्तुत कर तैयारी की रूपरेखा एवं आवश्यकता पर प्रकाश डाला. डीएम ने एसडीओ पूर्वी एवं जिला नजारत पदाधिकारी को कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण के साथ स्थल का भ्रमण कर बरसात के मौसम को देखते हुए बैरिकेडिंग व आवश्यकतानुसार पंडाल का कार्य करने को कहा. नगर आयुक्त को चक्कर मैदान में भर्ती स्थल के आस-पास सेना के पदाधिकारियों एवं जवानों के ठहराव स्थल के आंतरिक एवं बाह्य भाग की प्रतिदिन साफ-सफाई सुनिश्चित करने और जल-जमाव को दूर करने हेतु नियमित रूप से माॅनिटरिंग करते रहने का निर्देश दिया. सिविल सर्जन को चक्कर मैदान में मेडिकल टीम की प्रतिनिुयक्ति करने और आवश्यकतानुसार डाॅ और स्वास्थ्य कर्मी को आवश्यक दवाओं के साथ उपस्थित रहने को कहा गया. विधि-व्यवस्था हेतु पर्याप्त संख्या में दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया ताकि भीड़-भाड़ को नियंत्रित किया जा सके. पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता को शुद्ध पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था करने और कार्यपालक अभियंता विद्युत को कार्य स्थल का भ्रमण कर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. रैली में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के सहयोग हेतु हेल्प-डेस्क बनाने और पर्याप्त संख्या में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया. बैठक में नगर आयुक्त नवीन कुमार, अपर समाहर्ता विधि-व्यवस्था सुधीर कुमार सिन्हा, जिला नजारत पदाधिकारी रविशंकर शर्मा, अनुमंडल पदाधिकारी, पूर्वी अमित कुमार सहित कई अन्य प्रशासनिक, पुलिस एवं तकनीकी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है