13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार संपर्क क्रांति के पैंट्रीकार में 2 हजार में दिल्ली यात्रा की पूरी गारंटी

Bihar Sampark Kranti's pantry car offers full guarantee of Delhi trip in just Rs 2000

फाेटो 27

वीडियो वायरल होने के बाद जांच शुरू, बताया सबकुछ मैनेज

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

दरभंगा से नयी दिल्ली जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12565) के पैंट्रीकार में अवैध रूप से लोगों को सफर कराने का मामला सामने आया है. एक वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है, जिसमें पैंट्रीकार मैनेजर खुलेआम यात्रियों को 2 हजार रुपये में दिल्ली तक की यात्रा की गारंटी देता दिख रहा है. बताया गया कि यह वीडियो बीते सोमवार का है. वायरल वीडियो में, जो दरभंगा से छपरा जंक्शन के बीच का बताया जा रहा है, पैंट्रीकार मैनेजर एक यात्री को आश्वासन देता है कि टिकट चेकर (टीटीइ) और रेलवे पुलिस दोनों “मैनेज ” हैं, और यात्री भुगतान करके आराम से यात्रा कर सकते हैं. सरफराज ने इस वीडियो को आइआरसीटीसी, रेल मंत्रालय व संबंधित अधिकारियों को टैग करते हुए शिकायत की है. इसके बाद समस्तीपुर मंडल के डीआरएम ने आइआरसीटीसी व संबंधित विभाग को तत्काल जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

सप्तक्रांति सहित कई ट्रेनों में चलता है ”खेल”

दूसरी ओर सप्तक्रांति एक्सप्रेस सहित नियमित चलने वाली कई ट्रेन में इससे पहले छापेमारी के दौरान कई बार पेंट्रीकार में सफर करते यात्रियों को पकड़ा गया है. वहीं समस्तीपुर मंडल की ओर से जुर्माना की भी कार्रवाई की गयी है. यह घटना रेलवे में भ्रष्टाचार व अनियमितताओं को उजागर करती है, जहां निर्धारित नियमों का उल्लंघन कर यात्रियों को अवैध रूप से यात्रा करने की सुविधा दी जा रही है. जांच के बाद ही पूरी सच्चाई सामने आ पायेगी और दोषियों पर उचित कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel