20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्पेशल ट्रेन चलने से संख्या बढ़ी, हर दिन 16 हजार यात्री कर रहे सफर

स्पेशल ट्रेन चलने से संख्या बढ़ी, हर दिन 16 हजार यात्री कर रहे सफर

-प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक ने जंक्शन पर यात्रियों की संख्या व रेवन्यू को लेकर की समीक्षा

मुजफ्फरपुर.

प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक (पीसीसीएम) एसके प्रसाद जंक्शन पहुंचे. वीआइपी कक्ष में कॉमर्शियल से जुड़े प्रभारियों के साथ पीसीसीएम ने हाल में रेवन्यू को लेकर समीक्षा की. खास कर स्पेशल ट्रेन चलने के बाद यात्रियों की क्या संख्या रह रही है, साथ ही आय की स्थिति के बारे में जानकारी हासिल की. जिसमें बताया गया कि स्पेशल ट्रेन चलने के बाद से हर दिन जंक्शन से करीब 16 हजार यात्री सफर करते हैं. जिसमें यूटीएस से 12 से 13 हजार यात्री, एटीवीएम से 3 हजार के करीब व पीआरएस से 700 का आंकड़ा शामिल है. जबकि स्पेशल ट्रेन से पहले यूटीएस से हर दिन करीब 8 हजार के करीब यात्रियों का मूवमेंट होता था. बताया गया कि जंक्शन पर छह ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) लगी है. जिससे टिकट लेने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ी है.

जंक्शन पर पहुंच कर समीक्षा की

पार्सल से लेकर अन्य विभाग के बारे में भी पीसीसीएम ने पूछताछ की. इसके साथ ही कई अहम निर्देश दिये. जानकारी के अनुसार पीसीसीएम कंपनीबाग स्थिति जोनल रेल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में क्लास लेने आये थे. जिसके बाद जंक्शन पर पहुंच कर समीक्षा की. बैठक के दौरान स्टेशन अधीक्षक अखिलेश सिंह, डीसीआइ नीरज पांडेय, डिप्टी एसएस कॉमर्शियल मृत्युंजय शर्मा, यूटीएस प्रभारी विकास कुमार, पीआरएस से कुमारी विनीता, संगीत पांडेय उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें