::: बुजुर्गों के सम्मान को समर्पित ”मुख्यमंत्री वृद्धजन आश्रय स्थल” का उद्घाटन, निगम ने जारी किया टोल फ्री नंबर 155304
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
संतानों से उपेक्षित एवं असहाय बुजुर्गों के लिए अब मुजफ्फरपुर में भी सरकारी वृद्धाश्रम खुल गया है, जिसका उद्घाटन 04 सितंबर (गुरुवार) को होगा. मुख्यमंत्री वृद्धजन आश्रय स्थल का संचालन नगर निगम करेगा. असहाय बुजुर्गों को सुरक्षित जीवन देने के उद्देश्य से खुले इस वृद्धाश्रम में हर तरह की आधुनिक सुविधाएं है. ताकि, बुजुर्गों को किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. वृद्धाश्रम आदर्श नगर वार्ड संख्या-3, मझौलिया में खुला है. गुरुवार को इसका उद्घाटन संयुक्त रूप से महापौर निर्मला साहू और उप मेयर डॉ मोनालिसा करेंगी. महापौर निर्मला साहू ने बताया कि वृद्धाश्रम का माहौल इतना अच्छा रहेगा, जहां वरिष्ठ नागरिकों को परिवार जैसा माहौल और सम्मानजनक जीवन प्रदान किया जायेगा. उपमहापौर डॉ मोनालिसा ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यहां बुजुर्गों की देखभाल, स्वास्थ्य और पोषण का पूरा ध्यान रखा जायेगा. नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने बताया कि इस केंद्र में 50 बेड की क्षमता है और यहां बुजुर्गों की हर जरूरत को पूरा करने की व्यवस्था की गई है. नगर निगम ने आम नागरिकों से अपील की है कि अगर उन्हें कोई असहाय बुजुर्ग दिखाई दें, तो वे तुरंत हेल्पलाइन नंबर 155304 पर संपर्क कर सकते हैं. यह छोटी सी मदद किसी बुजुर्ग के लिए एक सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन का सहारा बन सकती है.आश्रय स्थल में मिलेंगी ये खास सुविधाएं
– स्वास्थ्य और पोषण :
जीविका दीदी की “दीदी की रसोई ” से पौष्टिक भोजन, साथ ही स्वास्थ्य विभाग से एक डॉक्टर और एक नर्स की नियुक्ति। डॉक्टर महीने में 08 बार और एएनएम 10 बार निरीक्षण करेंगी.– देखभाल और सुरक्षा :
नगर निगम द्वारा नियुक्त केयर गिवर 24×7 मौजूद रहेंगे, साथ ही सुरक्षा के लिए गार्ड भी तैनात होंगे.– आधुनिक सुविधाएं :
यहां आरामदायक बेड, आरओ वाटर, इन्वर्टर, कूलर, गीजर और मनोरंजन के लिए टेलीविजन जैसी आधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध हैं.– विशेष व्यवस्था :
बीमार बुजुर्गों के लिए अलग देखभाल कक्ष, व्हीलचेयर और विशेष कक्ष की भी व्यवस्था है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

