19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अब बिहार की सड़कों का बही-खाता होगा ऑनलाइन, 20 तक रिपोर्ट जमा करेंगे नगर निकाय

अब बिहार की सड़कों का बही-खाता होगा ऑनलाइन, 20 तक रिपोर्ट जमा करेंगे नगर निकाय

::: शहरों में नये सिरे से सड़कों की होगी मैपिंग, नगर विकास विभाग ने दिए निर्देश

::: उद्देश्य : शहरों में सड़क नेटवर्क को बेहतर ढंग से समझने और उसका प्रबंधन करना

देवेश कुमार, मुजफ्फरपुर

बिहार सरकार राज्य के शहरी क्षेत्रों में सड़कों का व्यवस्थित रिकॉर्ड तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. विभाग ने सभी नगर निगमों, नगर परिषदों और नगर पंचायतों को अपने अधिकार क्षेत्र के नक्शों में सड़कों की विस्तृत मैपिंग करने का निर्देश दिया है. इस पहल का उद्देश्य विभिन्न विभाग (एजेंसियों) द्वारा निर्मित सड़कों की पहचान करना और उनके बारे में सटीक जानकारी जुटाना है. नये निर्देश के तहत शहरी क्षेत्रों में सड़कों को उनके निर्माण एजेंसी के आधार पर अलग-अलग रंगों से रेखांकित किया जायेगा. यह रंग-आधारित वर्गीकरण सड़कों की पहचान को आसान बनायेगा. सभी संबंधित नगर निकायों को यह रिपोर्ट 20 अगस्त तक विभाग को उपलब्ध करानी होगी. यह कदम शहरी विकास की योजना बनाने और सड़कों के रखरखाव को बेहतर ढंग से प्रबंधित करने में सहायक होगा. इस निर्देश की प्रति सभी मुख्य अभियंता और अधीक्षण अभियंता, नगर विकास एवं आवास विभाग को भी भेजी गई है.

समझें विभाग और उसके सड़क की पहचान

राष्ट्रीय उच्च पथ (नेशनल हाइवे) : लाल

राज्य उच्च पथ (स्टेट हाइवे) : हरा

ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा निर्मित पथ : काला

नगर निकाय द्वारा निर्मित पथ : पीला

जिला परिषद द्वारा निर्मित पथ : ब्लू गुलाबी

स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन द्वारा निर्मित पथ : नीला

अन्य विभागों द्वारा निर्मित पथ : बैंगनी

देनी होगी लंबाई और अन्य विवरण

विभाग ने नगर निकायों को इन सभी सड़कों की लंबाई और अन्य विस्तृत विवरण के साथ एक रिपोर्ट तैयार करने का भी निर्देश दिया है. साथ ही, नगर निकायों द्वारा अब तक निर्मित सभी सड़कों का विवरण एक निर्धारित प्रपत्र में देना होगा, जिसमें पथ का नाम, लंबाई, चौड़ाई, निर्माण की तारीख, प्राक्कलित राशि और वर्तमान स्थिति जैसी जानकारियां शामिल होंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Devesh Kumar
Devesh Kumar
I am working as a senior reporter at Prabhat Khabar muzaffarpur. My writing focuses on nagar nigam political, social, and current topics.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel