वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले के कारोबारियों के लिए एक अच्छी खबर है. अब उन्हें अपने उत्पादों की गुणवत्ता जांच और प्रमाणन के लिए नेशनल टेस्ट हाउस (एनटीएच) की प्रयोगशालाओं तक भटकना नहीं पड़ेगा. डाक विभाग और एनटीएच के बीच हुई साझेदारी के तहत, अब कारोबारी किसी भी डाकघर से ही अपने उत्पादों के नमूने सीधे एनटीएच को भेज सकेंगे. यह सुविधा जिले के सभी डाकघरों में शुरू कर दी गई है. यह पहल खासकर छोटे और मझोले उद्योगों के लिए बेहद फायदेमंद है, जिन्हें अब तक अंतरराष्ट्रीय मानकों पर परीक्षण कराने में काफी मुश्किलें आती थीं. इस सुविधा से कारोबारी न केवल समय और पैसा बचा पाएंगे, बल्कि दूर-दराज के क्षेत्रों में स्थित उद्यमी भी इसका लाभ उठा सकेंगे. एनटीएच से प्राप्त होने वाले प्रमाणपत्र विश्व स्तर पर मान्य होते हैं, जिससे भारतीय उत्पादों की वैश्विक बाजार में स्वीकार्यता और प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी. स्थानीय कारोबारी इस कदम की सराहना कर रहे हैं. उद्यमी नील कमल का कहना है कि बेला औद्योगिक क्षेत्र से बड़े और छोटे कारोबारी अनाज सहित कई उत्पाद दूसरे राज्यों में भेजते हैं. डाकघरों से यह सुविधा मिलने के बाद उन्हें काफी सहूलियत होगी. वहीं, उद्यमी विक्रम कुमार के अनुसार, हर दिन लाखों उत्पाद जिले से नेपाल और अन्य राज्यों में भेजे जाते हैं, और यह नई सुविधा कारोबारियों के लिए एक बड़ी राहत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

