::: इंट्री प्वाइंट से निकास तक चमकेगा शहर, लक्ष्मी चौक से बैरिया और आरडीएस से कच्ची-पक्की तक की सड़कों का नाइट स्वीपिंग में हुआ विस्तार
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
शहर की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ और बेहतर बनाने के लिए नगर निगम ने अपनी रात्रि सफाई अभियान की नई कार्य योजना तैयार की है. पहले यह अभियान केवल शहर के बीचों-बीच मुख्य सड़कों पर ही चलता था, लेकिन अब नगर निगम ने इसका दायरा बढ़ा दिया है. मुख्य रोड के साथ-साथ अब गली से होकर नेशनल हाईवे (एनएच) को जोड़ने वाली सड़कों की भी सफाई कराई जायेगी. मुख्य रोड की सफाई अभियान को भी शहर के इंट्री और निकास प्वाइंट तक पहुंचाने की कार्य योजना पर निगम ने काम शुरू कर दिया है. इसका लक्ष्य है कि शहर में कहीं से भी कोई बाहरी व्यक्ति प्रवेश करे या निकलते समय उसे कहीं भी गंदगी न दिखे, जिससे यह भ्रम न हो कि वे शहर छोड़कर ग्रामीण क्षेत्र में आ गये हैं. या फिर मुजफ्फरपुर शहर में गंदगी दिख रही है.
प्रमुख रोड जिनका दायरा बढ़ा
– लक्ष्मी चौक से अब बैरिया गोलंबर तक रात्रि सफाई अभियान चलेगा. पहले यह केवल लक्ष्मी चौक तक था.
– आरडीएस कॉलेज मोड़ के बदले अब कच्ची-पक्की चौक तक रात्रि सफाई अभियान चलेगा.– कंपनीबाग रोड की सफाई करने वाली टीम अब रात्रि में सिकंदरपुर मरीन ड्राइव रोड होते हुए पंडित नेहरू स्टेडियम तक पहुंचेगी.
– हाथी चौक से मस्जिद चौक तक एवं सरैयागंज टावर से अखाड़ाघाट पुल के इंट्री प्वाइंट तक की सफाई की जायेगी.ट्रैफिक जाम से मुक्ति, कूड़े का उठाव आसान
नगर निगम ने यह नई व्यवस्था इसलिए की है क्योंकि दिन के वक्त ट्रैफिक का अधिक दबाव होने के कारण मुख्य सड़कों से कूड़े का उठाव सही तरीके से संभव नहीं हो पाता है. रात्रि में व्यापक स्तर पर यह अभियान चलने से कूड़े का उठाव सही तरीके से और सुगमता से संभव हो सकेगा, जिससे शहर की मुख्य सड़कें दिन में स्वच्छ और सुंदर दिखेंगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

