-ट्रेन में सफर करना अब और भी आसान
-10 स्टेशनों पर स्मार्ट कार्ड की सुविधामुजफ्फरपुर.
एटीवीएम स्मार्ट कार्ड के जरिये ट्रेन का टिकट लेना और भी आसान होगा. सोनपुर मंडल की ओर से इसकी शुरुआत कर दी गयी है. मंडल के 10 प्रमुख स्टेशनों पर 28 एटीवीएम लगी है. इसमें मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर, बेगूसराय आदि स्टेशन शुमार हैं. सीनियर डीसीएम रौशन कुमार ने मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद को प्रतीकात्मक रूप से एटीवीएम स्मार्ट कार्ड भेंटकर, रहो स्मार्ट, बनाओ स्मार्ट कार्ड अभियान का शुभारंभ किया. बताया कि टिकट के लिए एटीवीएम पर अगर आप अपने स्मार्ट कार्ड से टिकट की पेमेंट करना चाहते हैं तो, आपको स्मार्ट कार्ड का ऑप्शन चुनकर मशीन पर कार्ड रखने वाले सेंसर पर कार्ड रखना होगा.मशीन आपके कार्ड से खुद किराये का पैसा काट लेगी. कार्ड से पैसा कटने के बाद मशीन से प्रिंटेड टिकट निकलकर बाहर आ जायेगा.एटीवीएम स्मार्ट कार्ड में छूट के साथ नियम
– स्मार्टकार्ड धारक को 3 फीसदी के किराया में अतिरिक्त छूट प्राप्त होती है.
– अनारक्षित यात्रा प्लेटफॉर्म टिकट संग मासिक-त्रैमासिक सीजन टिकट भी रिन्यू होता है.– स्मार्ट कार्ड का न्यूनतम 100 रुपये शुल्क है, शेष राशि बचे रहने पर रिटर्न हो जाती है.
– स्मार्ट कार्ड एक साल के लिए वैध है, दोबारा एक्टिवेट कराया जा सकता है.डीसीआइ ऑफिस में बनेगा स्मार्ट कार्ड
सोनपुर मंडल के अधिकारियों के अनुसार मुजफ्फरपुर जंक्शन पर डीसीआइ ऑफिस या स्टेशन अधीक्षक कार्यालय में लोग एटीवीएम स्मार्ट कार्ड बना सकते है. इस अभियान के तहत महिलाओं, विद्यार्थियों, व्यापारियों, कर्मचारियों आदि को स्मार्ट कार्ड की सुविधाओं की जानकारी देकर उत्साहित करना है. इस अभियान के तहत मंडल के टीटीइ, बुकिंग काउंटर के कर्मचारियों एवं वाणिज्य निरीक्षक के जागरूक करेंगे.अब तक मुजफ्फरपुर में एटीवीएम में 8.99 करोड़ आय
सोनपुर मंडल की ओर से एक रिकॉर्ड जारी किया गया है, जिसके तहत अब तक मुजफ्फरपुर स्टेशन पर एटीवीएम से आय 8.99 करोड़ रुपये हुआ है. जो कि पूर्व मध्य रेलवे में किसी भी स्टेशन पर बिकने वाले एटीवीएम टिकट में सबसे ज्यादा है. बताया गया कि लोगों को टिकट काउंटर पर लगने वाली लंबी कतारों से छुटकारा मिलेगा. वहीं टिकट काउंटर पर पैसा चेंज के वजह से उत्पन्न होने वाली परेशानियां भी दूर हो जायेंगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है