मुजफ्फरपुर.
सदर अस्पताल के एमसीएच में रात में आ रही गर्भवतियों को रेफर कर दिया जा रहा है. शुक्रवार रात्रि 11 बजे ब्रह्मपुरा की मालती को डॉक्टर नहीं मिले. परिजन इंतजार करने के बाद रेफर करा लिये. पति पंकज साह ने बताया कि नर्स ने कहा, डॉक्टर आ रही हैं. इंतजार कर लें. एक घंटा से ज्यादा बैठे रहने के बाद मालती का दर्द बढ़ गया. फिर उन्हें एसकेएमसीएच रेफर करा लिया गया. शनिवार को भी यही स्थिति रही. जब डाॅक्टर नहीं आयीं ताे मरीजाें ने विराेध जताया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

