प्रतिनिधि, कुढ़नी संत निरंकारी मंडल तुर्की शाखा की ओर से तुर्की मेलागाछी परिसर में मंगलवार को चौथे सतगुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज की पुण्यतिथि मनायी गयी. इस अवसर पर उनके दिव्य जीवन से प्रेरणा लेने एवं मानवता को पूर्ण जागृत करने एवं मानवता के प्रति उनका समर्पण भाव के लिए समर्पण दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए शाखा के मुखी राजन ने बाबा के जीवन से प्रेरणा लेने के लिए सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के संदेशों को सुनाया. बाबा के जीवन काल में दुनिया के अनेक संगठनों ने बाबा जी के परोपकारी कार्य के लिए सम्मानित किया. आज के परिप्रेक्ष्य में वर्तमान सतगुरु माता सुदीक्षा जी एवं राज पिता जी इस कड़ी को आगे बढ़ा रहे हैं. कार्यक्रम में अनेकों सुंदर वचन, भजन, विचार एवं व्याख्यानों से बाबा के प्रति आभार व्यक्त किया गया. इसकी जानकारी मिशन के मीडिया प्रभारी आशीष कुमार ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है